Wednesday, October 1

प्रदेश की मेरिट सूची में जिले के 3 विद्यार्थी

विदिशा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई एवं हायर सेंकेंड्री परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घाेषित हुए। परीक्षा परिणाम आते ही विद्यार्थी खुशी से उछल पड़े। बोर्ड की इन परीक्षाओं में जिले के तीन विद्यार्थियों ने प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान बनाया है। इसमें एसआरएस स्कूल बासौदा की सलोनी भार्गव हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश की सूची में आठवें स्थान पर रहीं तो वहीं हायर सेकेंड्री की परीक्षा में न्यू जैन स्कूल विदिशा के राज रघुवंशी ने प्रदेश की सूची में पांचवां व एसआरएस बासौदा स्कूल की साक्षी साहू ने नवां स्थान प्राप्त किया है।

10वीं का 51 एवं 12 वीं 71.32 प्रतिशत रहा रिजल्ट
इधर जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम 51 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 17042 परीक्षार्थी शामिल हुए इनमें से 8768 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह हायर सेकेंड्री परीक्षा का परीक्षा फल 71.32 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 12950 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 9218 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की अपेक्षा 13.86 प्रतिशत कम रहा है। वहीं हायर सेकेंड्री परीक्षा का परिणाम गत वर्ष की तुलना में 1 प्रतिशत कम होना माना गया है।

जिले की टॉप तीन सूची में यह रहे शामिल

हाई स्कूल- जिले की टॉप तीन सूची घोषित हुई इसमें हाई स्कूल परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर सिरोंज की छात्रा अर्चना रघुवंशी 486 अंक लेकर टॉप पर ही तो वहीं वर्षाना माडल स्कूल विदिशा के छात्र विकास कुशवाह 485 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह रामकृष्ण मेमोरियल स्कूल की अंशिका किरार 482 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं वहीं तीसरे स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर सिरोंज की छात्रा रिशिका रघुवंशी, एसआरएस पब्लिक स्कूल के छात्र उज्ज्वल विश्वकर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा के अंश उपाध्याय, नवांकुर स्कूल बासौदा में अध्ययनरत आशी दांगी सूची में शामिल है।

हायर सेकेंड्री-इसी तरह जिले की हायर सेकेंड्री परीक्षा में टॉप तीन की सूची घोषित हुई जिसमें हृयूमिनिटीज ग्रुप में शासकीय गर्ल्स स्कूल की छात्रा स्नेहा रघुवंशी पहले नंबर पर रहीं। वहीं न्यू माडल स्कूल लटेरी की सुभाना खान दूसरे नंबर पर एवं साइंस ग्रुप में साकेत शिशु रंजन स्कूल विदिशा के खुशवेंद्र सिंह प्रथम एवं एसआरएस बासौदा स्कूल अंजली राजपूत दूसरे एवं इसी स्कूल के मोहित चौरसिया तृतीय रहे। कंप्यूटर ग्रुप में मानसरोवर स्कूल विदिशा खुशी शर्मा प्रथम, इसी स्कूल में अध्ययनरत महक लाेधी द्वितीय, इसी तरह एग्रीकल्चर ग्रुप में शासकीय बालक स्कूल बासौदा सुमित बैरागी प्रथम एवं आर्ट ग्रुप में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला की साक्षी यादव प्रथम रहीं।