Wednesday, October 1

मई माह से आसान हो जाएगा रेलवे का सफर, इन एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलने लगेंगे जनरल टिकट

मई माह से गर्मी बढ़ेगी लेकिन रेलवे का सफर आसान हाे जाएगा। मई और जून माह में एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्री पूर्व की तरह ही जनरल टिकट ले सकेंगे।

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब लंबी दूरी की ट्रेनों यानि एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यात्री सामान्य टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद से यह व्यवस्था खत्म कर दी गई थी जिसे अभी तक बहाल नहीं किया गया था।
इसके लिए रेलवे के अलग-अलग डिवीजन में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मई और जून माह में कई ट्रेनों में सामान्य टिकट की व्यवस्था बहाल हो जाएगी। अंबाला डिवीजन में भी ऐसी सभी ट्रेनों की लिस्ट तैयार कर ली है जिनमें सामान्य टिकट की सुविधा बहाल होनी हैं। इनमें मुख्य रूप से गोल्डन टेंपल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस समेत करीब 32 ट्रेनें शामिल हैं। ये सभी वो ट्रेनें हैं जो सहारनपुर से होकर निकलेंगी।
इन ट्रेनों में मिलने लगेंगे जनरल टिकटजम्मूतवी-भागलपुर, अमरनाथ एक्सप्रेस संख्या 15098 में 28 जून से

जम्मूतवी राजगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14662 में 29 मई से

हरिद्वार भटिंडा मेल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14887 में 25 जून से

अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18238 में 15 जून से

अंबाला बरौनी हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14524 में 31 मई से

अमृतसर कानपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22446 में 24 मई से

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15904 में 22 जून सेफिरोजपुर धनबाद अकाल तख्त एक्सप्रेस 13308 में 26 जून से

श्री माता वैष्णो देवी गाजीपुर एक्सप्रेस संख्या 14612 में 23 जून से

जम्मू तवी-असम एक्सप्रेस संख्या 15652 में 8 जून से

जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस संख्या 15654 में 24 जून सेजम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस संख्या 12474 में 30 जून से

जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12588 में 25 जून से

जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस संख्या 12332 में 30 जून से

अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13006 में 15 जून सेअमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19326 में 12 जून से

जम्मूतवी-दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14646 में 20 जून से

अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14650 में 25 जून से

अमृतसर कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस संख्या 12318 में 24 जून सेनागल डैम कोलकाता एक्सप्रेस संख्या 12326 में 4 जून से

जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस संख्या 13152 में 22 जून से

चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15012 में 15 मई से

चंडीगढ़-मदुरई एक्सप्रेस संख्या 12688 में 26 जून सेअमृतसर-मुंबई गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस संख्या 12904 में 18 जून से

अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस संख्या 15934 में 17 जून से

जम्मूतवी-राजेंद्र नगर अर्चना एक्सप्रेस संख्या 123 56 में 22 जून से

चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22356 में 16 जून सेअमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15532 में 28 जून से