शहर के प्रतिष्ठित पेट्रोल पंप व्यवसायी मनीष चौरसिया की आत्महत्या के मामले में तीन दिन बाद प्रशासन ने फरार आरोपी पत्रकार संजू रघुवंशी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार शाम को राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम चौरावर स्थित संजू रघुवंशी के गिट्टी क्रेशर पर पहुंची। दो घंटे तक जांच कर अनियमितताएं पाए जाने पर क्रेशर को सील कर दिया।
मनीष चौरसिया ने आत्महत्या करने से पहले कमरे की दीवार पर लिखकर अपनी मौत का जिम्मेदार पत्रकार संजू रघुवंशी और पत्नी स्नेहा चौरसिया को बताया था। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार संजू रघुवंशी और स्नेहा चौरसिया के बीच संबंध के कारण मनीष चौरसिया परेशान था। इसी वजह से उसने शनिवार को 15 पेज का सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए संजू रघुवंशी और व्यापारी की पत्नी स्नेहा चौरसिया पर धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज किया। स्नेहा चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दो साल से गिट्टी की अवैध खुदाई
जानकारी अनुसार पिछले दो सालों से आरोपी संजू रघुवंशी ग्राम चौरावर शासकीय भूमि सर्वे नंबर 27 / 3 रकबा 1.7 हेक्टेयर पर खनिज पत्थर गिट्टी का उत्खनन कर रहा था। राजस्व एवं खनिज विभाग की जांच में सामने आया कि खदान लाइसेंस का नवीनीकरण कराए बिना ही क्रेशर संचालन किया जा रहा था। इसके अलावा स्वीकृत क्षेत्र के बाहर उत्खनन भी हो रहा था। बिना शासकीय अनुमति के खनन करने पर क्रेशर को सील किया गया तथा संबंधित के विरुद्ध अवैध उत्खनन का प्रकरण बनाया है।