मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ रविवार को विदिशा पुहंचे। उन्होंने दुर्गानगर स्थित जिला पंचायत सदस्य कैलाश रघुवंशी के घर चल रही शादी अटेंड की। सीएम ने डॉ. शालिनी रघुवंशी और डॉ. प्रशांत रघुवंशी को नया जीवन शुरू करने का आशीर्वाद दिया। इसके पहले सीएम पूर्व वित्तमंत्री राघवजी भाई के घर हो रही शादी में भी पहुंचे।
पूर्व मंत्री के यहां किया भोजन
सीएम ने पूर्व मंत्री के घर लोकेश राघव सावला की बेटी समिधा और निरंजन को आशीर्वाद दिया। सीएम ने यहां भोजन भी किया। विवाह-कार्यक्रम के दौरान कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, बासौदा विधायक लीना जैन, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य मुकेश टंडन, राकेश जादौन के अलावा पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी , कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।