शमशाबाद नगर परिषद के फायर ब्रिगेड के 3 कर्मचारी खेतों की नरवाई की आग बुझाते समय आग की लपटों की चपेट में आकर झुलस गए। घायल कर्मचारियों को डायल 100 की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
दरअसल रविवार को शमशाबाद क्षेत्र के रगरू गांव में नरवाई में आग लग गई थी। सूचना पर शमशाबाद नगरपरिषद की फायर ब्रिगेड पहुंची। ड्रायवर गौरी शंकर शर्मा, दीपक विश्वकर्मा और निरंजन गुर्जर खेत मे लगी को आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। तब फायर ब्रिगेड खेत मे उतारी तो हवा के साथ आग वापस गाड़ी की तरफ तेजी से फैलने लगी।
वाहन को वापस किया तो साफ्ट टूट गई। इस वजह से फायर ब्रिगेड पीछे नहीं हुई और तब तक खेत में लगी आग हवा के साथ आसपास आ गई। यह देखकर तीनों कर्मचारी वाहन से कूदकर निकले लेकिन तब ये आग में झुलस गए। कुछ देर में आग की लपटें गाड़ी के टायरों में लग गई। तीनों ने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड का पाइप निकाला। इसके चलते तीनों काफी झुलस गए।
रावन गांव में खेत में बने घर में लगी आग
रविवार को नटेरन क्षेत्र के रावन गांव में खेत में बने घर में आग लग गई। नरवाई की आग घर में पहुंची और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। किसान रूपसिंह का काफी नुकसान हुआ है।