Tuesday, September 23

पाकिस्तान में सियासी घमासान LIVE:इमरान ने कहा- अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से दूर रहें पार्टी सांसद; अब्बासी बोले- संसद में ‘सीक्रेट लेटर’ दिखाएं PM

पाकिस्तान की सियासत के अहम फैसले का दिन करीब आता जा रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 31 मार्च शाम 4 बजे से बहस होगी। इसके बाद वोटिंग होगी। इमरान खान ने मंगलवार को अपनी पार्टी के सांसदों को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दिन नेशनल असेंबली के सत्र में भाग नहीं लेने या न आने का सख्त निर्देश दिया है।

PTI सांसदों को लिखे एक लेटर में PM खान ने कहा- नेशनल असेंबली के सभी सदस्य वोटिंग से दूर रहेंगे या वोटिंग के दिन असेंबली की बैठक में शामिल नहीं होंगे।

उधर, पूर्व प्रधानमंत्री और PML-N नेता शाहिद खाकान अब्बासी ने मंगलवार को मांग की है कि बुधवार को तत्काल संसद का एक सत्र बुलाया जाए और इमरान सीक्रेट लेटर सांसदों के साथ साझा करें। दरअसल 27 मार्च को अपनी रैली के दौरान इमरान ने इस लेटर का जिक्र किया था। उनका दावा है कि अविश्वास प्रस्ताव लाने में विपक्ष की मदद करने के पीछे विदेशी ताकतें हैं, जिसके सबूत इस लेटर में मौजूद हैं।

पाकिस्तान की सियासत से जुड़े बड़े अपडेट्स…

  • पाकिस्तान सरकार के मंत्री असद उमर ने मंगलवार को बताया कि इमरान अपने ‘सीक्रेट लेटर’ को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल से साझा करने के लिए तैयार हैं।
  • सोमवार को विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDM) ने पूर्व PM नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
  • मंगलवार को दो और सांसदों, चौधरी आसिम नाजिर और मोहम्मद असलम भूटानी ने इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ ( PTI) का साथ छोड़ दिया है।
  • देश के होम मिनिस्टर शेख रशीद ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 3 अप्रैल को होगी।