महिला वर्ल्ड कप के 15वें मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने 135 रन का टारगेट रखा है। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 5 ओवर तक 2 विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं। नताली साइवर और कप्तान हीथर नाइट क्रीज पर मौजूद हैं।
टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मेघना सिंह ने डेनिएल व्याट का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई। स्नेह राणा ने पहली स्लीप में शानदार डाइव लगाकर व्याट का कैच पकड़ा।
अगले ओवर में झूलन गोस्वामी ने टैमी ब्यूमोंट (1) को LBW आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। अंपायर ने टैमी को नॉट-आउट दिया था, लेकिन भारतीय कप्तान मिताली राज ने रिव्यू लिया, रीप्ले में नजर आया कि गेंद ऑफ स्टंप पर लग रही थी। इसके साथ ही झूलन वनडे में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई।
भारतीय टीम ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 135 रन ही बना सकी और 36.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। स्मृति मंधाना (35) टॉप स्कोरर रही, जबकि ऋचा घोष ने 33 रन बनाए। ENG की ओर से चार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
ऋचा और झूलन ने पार कराया 100 का स्कोर
भारत का 7वां विकेट पूजा वस्त्राकर के रूप में गिरा। पूजा 9 गेंदों में 6 रन बनाकर चार्लोट डीन की गेंद पर LBW आउट हुई। इसके बाद ऋचा घोष और झूलन गोस्वामी ने 8वें विकेट के लिए 52 गेंदों पर 37 रन जोड़े। 34 ओवर में झूलन ने हल्के हाथों से मिडविकेट की दिशा में शॉट खेला और नोन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ी ऋचा रन के लिए दौड़ पड़ी। झूलन के मना करने के बाद वह वापस क्रीज पर पहुंचने के लिए भागी, लेकिन नताली साइवर की डायरेक्ट हिट के कारण अपना विकेट गंवा बैठी। वह 56 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुई।
अगले ही ओवर में झूलन गोस्वामी (20) भी पवेलियन लौट गई। उनका विकेट केट क्रॉस के खाते में आया।
- भारत की 6 खिलाड़ी सिंगल डिजिट में आउट हुई।
- भारत (134) इस वर्ल्ड कप में टीम का ये सबसे कम स्कोर है।
- चार्लोट डीन ने दूसरी बार वनडे की एक पारी में चार विकेट लिए।
- डीन (4/23) का वनडे में ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन है।
LBW आउट हुई मंधाना
टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका स्मृति मंधाना के विकेट से लगा। स्मृति 58 गेंदों पर 35 रन बनाकर सोफी एक्लस्टन की गेंद पर LBW आउट हुई। मंधाना ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए रिव्यू लिया, लेकिन रीप्ले में दिखाई दिया की गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं था, बॉल विकेटों पर जाकर लग रही थी। भारत ने 71 पर छठा विकेट गंवाया।
चार्लोट डीन ने एक ओवर में दिए 2 झटके
28 पर पहले 3 विकेट खोने के बाद स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 33 रन जोड़कर भारतीय पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की। यह जोड़ी नजरें जमा ही रही थी कि ऑफ स्पिनर चार्लोट डीन ने हरमन (14) को आउट कर टीम इंडिया को फिर से पीछे धकेल दिया। डीन ने उसी ओवर में दो गेंदों के बाद ही स्नेह राणा (0) को भी आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। हरमन और स्नेह का कैच विकेटकीपर एमी जोन्स ने पकड़ा।
- भारत की आधी टीम 61 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी।
- स्नेह राणा 13 वनडे पारियों में पहली बार 0 पर आउट हुई।
- आन्या (81 पारियां) ENG के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाली दूसरी खिलाड़ी बनी। उनसे पहले ईशा गुहा (80) का नाम आता है।
भारत ने 28 रन पर गंवाए थे 3 विकेट
- यास्तिक ने किया निराश: टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत रही और यास्तिका भाटिया 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आन्या श्रबसोले की गेंद पर बोल्ड हो गई। इस विकेट के साथ ही आन्या इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेनी वाली 5वीं महिला गेंदबाज बन गई।
- मिताली का खराब प्रदर्शन जारी: आन्या अपने अगले ही ओवर में भारतीय कप्तान मिताली राज (1) को आउट कर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई। मिताली इनस्विंग गेंद पर ड्राइव लगाना चाहती थी, लेकिन गेंद को नीचे नहीं रख पाई और कवर पॉइंट पर सोफिया डंकली ने उनका शानदार कैच पकड़ा। मौजूदा टूर्नामेंट की 4 पारियों में मिताली ने 11.50 की औसत के केवल 46 रन बनाए हैं।
- दीप्ति शर्मा बिना खाता खोले आउट: इन दो झटकों से टीम अभी संभल भी नहीं पाई थी कि दीप्ति शर्मा बिना खाता खोले रन आउट हो गई। भारत ने केवल 28 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया। दीप्ति तीसरी बार अपने वनडे करियर में शून्य पर आउट हुई।
ENG के लिए करो या मरो की लड़ाई
भारत ने 3 में से 2 मैच जीते जबकि एक हारा। यह मैच इंग्लैंड के लिए काफी अहम है। अगर वो भारत से हार जाता है, तो वर्ल्ड कप में उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे। इंग्लैंड टीम पिछले तीनों मैच हार चुकी है। इसलिए उसके लिए यह मैच फाइनल से कम नहीं है। दूसरी तरफ, अगर भारतीय हार भी जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुले रहेंगे, क्योंकि भारत के पास अभी और मौके होंगे।
आंकड़ों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 72 वनडे खेले गए हैं। इंग्लैंड ने 39 जबकि भारत ने 31 मैच जीते। वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। 11 बार भिड़ंत हुई। 7 बार इंग्लैंड और 4 बार भारत जीता।
टूर्नामेंट में इंग्लैंड की तुलना में भारत भारी
बेशक कुल आंकड़ों के मुताबिक इंग्लैंड भारी है, पर अगर इस वर्ल्ड कप में दोनों देशों के प्रदर्शन की तुलना की जाए, तो भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं। भारत को सिर्फ एक में हार मिली है, जबकि इंग्लैंड ने तीनों मैच गंवाए। भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से हराया। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया। इसके उलट इंग्लैंड को वेस्टइंडीज से 7 रन से, साउथ अफ्रीका से 3 विकेट से और ऑस्ट्रेलिया से 12 रन से हार का सामना करना पड़ा है।