Tuesday, September 23

नदी में डूबे तीन बच्चे:उदयगिरि के पीछे बैस के बैराज में नहाते समय 3 बच्चे डूबे, तलाश जारी

पर्यटन स्थल उदयगिरी के पीछे बैस नदी के बैराज के पास रविवार की शाम को नहाते समय तीन लोगों के डूबने की सूचना मिली। मौके पर होमगार्ड की एसडीआरएएफ के बचाव दल सहित कोतवाली पुलिस मौके पर रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। रात करीब 8 बजे तक यहां डूबे हुए तीनों की सर्चिंग जारी रही। डूबने वालों में आशीष लखेरा निवासी तलैया, विशेष श्रीवास्तव निवासी दुर्गानगर और सक्षम उर्फ हनी का नाम सामने आया है। हालांकि पुलिस रात 8 बजे तक भी डूबने वाले किसी की भी बच्चे की पुष्टि नहीं कर पाई लेकिन घटना स्थल पर पुलिस को कपड़े और मोबाइल मिले हैं।

मौके पर मिले मोबाइल फोन की सहायता से पुलिस ने डूबने वालों की जानकारी जुटाकर उनके परिजनों को भी सूचना दी। इसकी सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। कपड़ों से परिजनों ने अपने बच्चों की पहचान की। परिजन इस घटना से सदमें हैं। इस संबंध में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि इस घटना की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर परिवार को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

सीएम चौहान ने की 4-4 लाख देने की घोषणा

होमगार्ड के कंपनी कमांडर एसडी पिल्लई ने बताया कि शाम 4.30 बजे से रेस्क्यू शुरू कर दिया था। जिस जगह पर किशोर डूबे हैं वह क्षेत्र पहाड़ी और चट्‌टानी हैं, जिससे अंधेरे में रेस्क्यू कर पाना मुश्किल हो रहा था। करीब 50 मीटर के दायरे में कई फेरे लगवाकर तलाश किया गया। इसके बावजूद कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार की सुबह फिर से सर्चिंग शुरू की जाएगी। सर्चिंग में होमगार्ड व एसडीआरएएफ के 8 से 10 जवान जुटे रहे हैं।