Wednesday, September 24

बाल बिहार पार्क:नगर पालिका अतिक्रमण विरोधी दस्ते के 15 कर्मचारियों ने किया काम, टायर से बनाई सुंदर कलाकृति

शहर के बीच स्थित बदहाल सावरकर बाल बिहार पार्क की सूरत अब बदल गई है। नपा के 16 श्रमिकों ने मेहनत कर इसे संवारा है। बदहाल स्थिति में पहुंच चुके इस पार्क को बाल विहार कल्याण समिति ने जन सहयोग से बहुत सारे काम करा दिए हैं। वर्तमान में भी नपा के साथ मिलकर कई सारे काम कराए जा रहे हैं, लेकिन पिछले चार दिन में यहां नपा के श्रमिकों ने साफ-सफाई का युद्धस्तर पर काम किया, जिसके चलते पार्क की तस्वीर ही बदल गई है।

पार्क से कई ट्राॅली कचरा उठाया गया और अनुपयोगी सामग्री हटाई गई। पार्क में पेड़-पौधों सहित क्यारियों की रंगाई-पुताई कर सुंदरीकरण किया गया है, जिससे पार्क की सुंदरता देखते ही बनती है।

विशेष बात यह है कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार का बजट प्रावधान न होने के उपरांत भी पेड़ों के रखरखाव के लिए क्यारियां तैयार की गई। मुरम डालकर रोलिंग की गई एवं पुराने वाहन के टायरों को पेंटिंग कर सुंदर बनाया गया, जिन्हें पार्क में बैठने के लिए रखा गया। इससे पहले इन्हीं श्रमिकों ने माधवगंज स्थित मालवीय उद्यान की तस्वीर बदल दी थी। यहां पर भी असामाजिक तत्वों का हमेशा ही डेरा जमा रहता था।

नपा के सब इंजीनियर अशोक राय का कहना है कि हमारा प्रयास है कि सीमित संसाधनों में अच्छे से अच्छा काम किया जा सके। इसी उद्वेश्य को लेकर शहर के बदहाल पार्कों को संवारने का काम कर रहे हैं। शहर के अन्य पार्कों को भी संवारने का काम किया जाएगा।