विदिशा के नटेरन तहसील के महोली गांव में मुक्तिधाम नहीं होने से बुजुर्ग की अर्थी सड़क पर ही रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार की समझाइस के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। नटेरन के महोली गांव में 80 वर्षीय कुदई लाल अहिरवार का निधन हो गया था।
गांव में मुक्तिधाम नहीं होने के कारण मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को दो गज की जमीन नहीं मिल रही थी। जिसके कारण परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार आनंद जैन मौके पर पहुंच और समझाइस के बाद ग्रामीणों ने नदी के किनारे घाट पर अंतिम संस्कार कराया।
ग्राम महोली में शांति धाम नहीं होने के कारण वर्षों से ग्रामीण अपनी जमीन पर अंतिम संस्कार करते चले आ रहे हैं। जिसके पास खुद की जमीन नहीं होती उसे अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिलती। ग्रामीण वर्षों से श्मशान घाट की मांग कर रहे हैं।