विदिशा में हुंडई कंपनी के निर्माताओं द्वारा कश्मीर को लेकर किए गए ट्वीट के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने सड़क पर उतर कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। गुरुवार को हुंडई कार कंपनी के शोरूम पहुंच कर युवाओं ने वहां मौजूद खड़ी गाड़ियों पर गोबर लगाया। हिंदूवादी संगठन का कहना है कि हिंदुस्तान में रहकर यह कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेच रही है। इसके बावजूद भी हिंदुस्तान के खिलाफ अनर्गल आरोप और देशद्रोही जैसी आवाज को समर्थन दे रहे हैं। हम ऐसी कंपनियों को और धंधा करने नहीं देंगे।
दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने कश्मीर को लेकर ट्वीट किया था। इसके बाद हुंडई कंपनी का पूरे प्रदेश में विरोध शुरू हो गया। लोग जमकर कार निर्माता कंपनी को कोस रहे हैं। दरअसल मामला हुंडई पाकिस्तान के एक ट्वीट से शुरू हुआ जिसमें कंपनी ने कश्मीर की आजादी के समर्थन की मांग की थी।
आज हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने विदिशा के हुंडई शोरूम पर पहुंचकर शोरूम के बाहर और अंदर खडी कारों पर गोबर से लीपने के साथ भारत माता की जय के नारे लगाएं और कंपनी के शो रूम को शुद्ध करने की बात कही। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संजय प्रजापति ने बताया कि देश के खिलाफ अशुद्ध मानसिकता वाली इस कंपनी और कारों को शुद्ध करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।
वहीं संघ के प्रदेश पदाधिकारी ध्रुव चतुर्वेदी ने बताया कि अब शांति का समय नहीं अब क्रांति का समय है। हुंडई कंपनी के सोशल मीडिया के अकाउंट के जरिए कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले लोगों को भाई कहकर संबोधित किया गया है जिसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने बताया कि हुंडई दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है और भारत में हुंडई कार बड़ा कारोबार है लेकिन भारत विरोधी टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना स्वीकार नहीं किया जाएगा।