भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में WI ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। पांच ओवर तक भारत ने 1 विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं। कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हुए।
वेस्टइंडीज के लिए अनफिट कीरोन पोलार्ड की जगह निकोलस पूरन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में ईशान किशन की जगह केएल राहुल को मौका दिया है।
अंडर-19 चैंपियंस का होगा सम्मान
इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली जूनियर टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अहमदाबाद में मौजूद है। सभी खिलाड़ियों को BCCI द्वारा 40-40 लाख रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों के अलावा स्पोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपये भी दिए जाएंगे। भारत ने यश धुल की कप्तानी में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।
कोहली का घरेलू मैदानों पर 100वां वनडे
विराट कोहली को भारतीय सरजमीं पर ये 100वां वनडे मैच हैं। ये उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली 5वें भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (164), एमएस धोनी (130), मोहम्मद अजहरुद्दीन (113) और युवराज सिंह (111) के नाम आते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है-
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज– शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच।
राहुल की वापसी, ईशान बाहर
दूसरे मुकाबले में उपकप्तान केएल राहुल की प्लेइंग-XI में वापसी हई है। राहुल की वापसी के साथ ही ईशान किशन की टीम से छुट्टी हो गई है। पिछले मैच में ईशान 28 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, राहुल ने पहले वनडे के लिए ब्रेक लिया था।
स्पिनर्स से उम्मीद
पहले मुकाबले में चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में टीम प्रबंधन गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा। मंगलवार को कुलदीप यादव को जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया। वो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करते भी नजर आए।
वेस्टइंडीज कर सकती है वापसी
दूसरी ओर वेस्टइंडीज की नजरें पहले मैच की हार को भुलाकर बेहतर प्रदर्शन पर होगी। पिछले 16 मैचों में रविवार को 10वीं बार वेस्टइंडीज टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी। पोलार्ड की टीम को इसमें सुधार करना होगा और बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा।
पहले मुकाबले के बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने कहा था कि बल्लेबाजों को अपने विकेट की अहमियत समझकर खेलना होगा। वेस्टइंडीज को अपने आक्रामक बल्लेबाजों निकोलस पूरन और पोलार्ड से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।