विदिशा के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के समारोह में जिले के प्रभारी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। साथ ही सीएम के संदेश का वाचन भी किया। कोरोना गाइडलाइन के चलते सांस्कृतिक आयोजन इस बार नहीं हुए और न ही स्कूली बच्चों को परेड में शामिल किया गया । इस अवसर पर 11 विभागों की संदेश देती झांकियां भी निकाली गईं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और जिले के आला अधिकारी मौजूद थे ।