उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सर्दी के मौसम में कोहरा और धुंध से उत्तर प्रदेश व बिहार से सूरत आने वाली ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला शुरू हो गया है। सूरत आने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से आ रही हैं। ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5 से 6 घंटे की देरी से आ रही हैं। मंगलवार को सूरत आने वाली बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे की देरी से पहुंची।