Thursday, September 25

कोरोना देश में LIVE:दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- राजधानी में आई तीसरी लहर; कोविड वॉर रूम फिर से एक्टिव

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। यहां कोविड वॉर रूम को एक्टिव कर दिया गया है। इसमें एक्टिव पेशेंट्स, बेड्स और ऑक्सीजन के बारे में अस्पताल-वार डेटा रखा जाएगा। सभी कोविड सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग संभव नहीं है। फिलहाल केवल 300-400 सैंपल्स की ही सीक्वेंसिंग की जा रही है।

हेल्थ मिनिस्टर ने राजधानी में बुधवार को करीब 10,000 नए संक्रमित मिलने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड पेशेंट्स के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या बढ़ाने को लेकर आदेश जारी किया है। निजी अस्पताल बेड्स की कैपिसिटी 10% से बढ़ाकर 40% करेंगे। जैन के मुताबिक, सरकारी अस्पतालों में करीब 2% बेड्स पर ही पेशेंट भर्ती हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • मुंबई के जेजे अस्पताल के 61 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डाक्‍टर्स के मुताबिक, अब तक राज्‍य में 180 डाक्‍टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें जेजे अस्पताल में 61, तिलक अस्पताल में 35, केईएम अस्पताल में 40 और नायर में 35 रेजिडेंट डाक्टर शामिल हैं।
  • बिहार में दोनों डिप्टी CM रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी संक्रमित हैं।
  • पंजाब में PM मोदी की रैली से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं, जिसके बाद CM चरणजीत चन्नी का फिरोजपुर जाना रद्द हो गया है। CM चन्नी अब वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में जुड़ेंगे।
  • पंजाब में मंगलवार को PM मोदी की रैली से पहले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेता सुखदेव ढींढसा कोरोना पॉजिटिव हो गए। उन्हें भी प्रधानमंत्री के साथ फिरोजपुर रैली में स्टेज पर होना था। ढींढसा घर से रैली के लिए रवाना हुए थे। हालांकि, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे आधे रास्ते से ही घर लौट गए।
  • देश में पिछले 24 घंटों में 96 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अब तक कुल 147.72 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।
  • गुजरात में पांच IAS अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें ACS हेल्थ मनोज अग्रवाल, प्रिंसिपल सेक्रेटरी जेपी गुप्ता, टूरिज्म सेक्रेटरी हरीत शुक्ला, कमिश्नर जेपी शिवहरे और म्युनिसिपल कमिश्नर राजकुमार शामिल हैं।
  • तेलंगाना हाईकोर्ट ने फिजिकल हियरिंग पर रोक लगा दी है। इसमें किसी भी केस की सुनवाई के लिए लोगों के कोर्ट परिसर में आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। हालांकि, जज फिजिकली और वर्चुअली दोनों माध्यम से सुनवाई कर सकते हैं।
  • दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की नई गाइडलाइन के मुताबिक, मेट्रो 100% सिटिंग कैपिसिटी के साथ चलेगी। लेकिन किसी भी यात्री को खड़े हो कर सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • पिछले 2 दिनों में 15 से 17 साल उम्र के करीब 85 लाख बच्चों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। इनमें करीब 42 लाख बच्चों ने सोमवार को वैक्सीन लगवाई थी।
  • सिंगर सोनू निगम कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव हैं। सोनू ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी।
  • अमिताभ बच्चन के घर का एक स्टाफ संक्रमित; 31 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे
    महानायक अमिताभ बच्चन के घर पर एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जांच के लिए 31 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे। फिलहाल बच्चन परिवार के सदस्यों में संक्रमण की जानकारी नहीं मिली है।

    इससे पहले पिछले साल जुलाई में अमिताभ कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसके चलते उन्हें मुंबई के विले पार्ले स्थित नानावटी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अमिताभ के बाद अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित मिले थे।

    अमिताभ निजी जीवन की कई घटनाओं को अपने ब्लॉग पर शेयर करते रहते हैं। मंगलवार की रात अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा कि वे घर में कोविड के हालात से गुजर रहे हैं और फैन्स से बाद में जुड़ेंगे। इस पोस्ट की वजह से बच्चन परिवार में संक्रमण को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है