Tuesday, September 23

कानपुर में मोदी LIVE:बोले- IIT के छात्र जहां जाएंगे कुछ नया करेंगे, आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी और बढ़ेगी

IIT कानपुर में पीएम मोदी ने छात्रों को डिग्रियां बांटी। कहा कि IIT के छात्र जहां जाएंगे कुछ नया करेंगे। कानपुर विविधताओं का शहर है। आपने जब IIT कानपुर में प्रवेश लिया था और अब जब आप यहां से निकल रहे हैं, तब और अब में आप खुद के अंदर बहुत बड़ा परिवर्तन महसूस कर रहे होंगे।

युवा साथियों को PM ने शुभकामनाएं दी। कहा कि कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है। शहर को मेट्रो मिल रही और टेक्नोलाजी की दुनिया में छात्रों को अनमोल उपहार मिला है। कानपुर भारत के उन कुछ चुनिंदा शहरों में से है, जो इतना डिशर्व है। सत्ती चौरा घाट से लेकर मदारी पासी तक, नाना साहब से लेकर बटुकेश्वर दत्त तक… जब हम इस शहर की सैर करते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे हम स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों के गौरव की सैर कर रहे हैं।

LIVE अपडेट्स-

  • आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी और बढ़ेगी, आईआईटी के छात्र देश को अलग पहचान देंगे।
  • आईआईटी कानपुर ने आपको ऐसा साहस दिया है कि अब आपको अपने सपने पूरे करने से कोई नहीं रोक सकता

खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर पाया हेलिकॉप्टर

खराब मौसम के चलते पीएम का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। कार से पीएम मोदी का काफिला चकेरी एयरपोर्ट से चलकर IIT पहुंचा। यहां छात्रों को पीएम डिग्री बांटा। चकेरी एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। कानपुर में मौसम काफी खराब है। धुंध छाई है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से पीएम का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।

शिक्षा में तकनीकी संस्थाओं का अहम योगदान
दीक्षांत समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेहतर तकनीकी शिक्षा में हमारे तकनीकी संस्थाओं का अहम योगदान है। इस सदी की सबसे बड़ी महामारी में इन संस्थाओं ने बड़ी भूमिका अदा की है। इसी की बदौलत यूपी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू, आईआईएम लखनऊ ने प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काफी सराहनीय काम किए हैं।

दिसंबर के 22 दिनों में पीएम का यह 7वां यूपी दौरा है। कानपुर में सबसे पहले पीएम मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंच गए हैं। इसके बाद निराला नगर रेलवे मैदान में मेट्रो समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और रैली को संबोधित करेंगे।

कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद PM पहले मुसाफिर बनेंगे। आईआईटी स्टेशन से मेट्रो में बैठकर गीतानगर तक जाएंगे।

52 में 47 सीटों पर भाजपा का कब्जा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर-बुंदेलखंड की इस बार पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस क्षेत्र की कुल 52 में से 47 सीटों पर काबिज भाजपा के रिकॉर्ड प्रभुत्व को बचाने की कोशिश में मोदी नजर आएंगे। पिछले कुछ समय में इस क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कई जनसभाओं को संबोधित भी कर चुके हैं।

PM के कार्यक्रम में 16 विभाग जुटाएंगे 70 हजार की भीड़
PM के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सरकारी अफसरों के कंधों पर है। 16 विभागों को 70 हजार की भीड़ जुटाने का फिक्स टारगेट दिया गया है। यह विभाग अपनी अलग-अलग योजनाओं के 70 हजार लाभार्थियों को पीएम के कार्यक्रम में लेकर आएंगे। इन्हें लाने और ले जाने से लेकर खाने-पीने का इंतजाम भी सरकारी अफसर ही करेंगे। यानी पीएम मोदी के कार्यक्रम में दिखने वाली भीड़ भी सरकारी ही होगी। सबसे ज्यादा टारगेट नगर निगम को 15000 लोगों को लाने का मिला है।

43 दिनों में PM मोदी का UP दौरा

  • 16 नवंबर: सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया।
  • 19 से 21 नवंबर: 19 नवंबर को महोबा में अर्जुन बांध परियोजना का उद्घाटन किया। फिर लखनऊ में डीजीपी-आईजी सम्मेलन में शामिल हुए। 2 दिन लखनऊ में ही रहे।
  • 25 नवंबर: नोएडा में जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया।
  • 7 दिसंबर: गोरखपुर के एम्स के अलावा एक बड़े फर्टिलाइजर प्लांट का लोकार्पण किया।
  • 11 दिसंबर: बलरामपुर में सरयू कैनाल प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया।
  • 13-14 दिसंबर: वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण किया।
  • 18 दिसंबर: शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी।
  • 21 दिसंबर: प्रयागराज में सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित किया।
  • 23 दिसंबर: काशी में 1500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी।
  • 28 दिसंबर: आज कानपुर में मेट्रो का इनॉगरेशन करेंगे।

क्यों है यूपी इतना खास?
कहते हैं कि दिल्ली का रास्ता यूपी से जाता है। जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, उनमें यूपी बेहद खास है, क्योंकि यहां विधानसभा की 403 सीटें हैं। वहीं, पंजाब में 117 सीटें, गोवा में 40, मणिपुर में 60 और उत्तराखंड में 70 सीटें हैं। जाहिर है इन सभी राज्यों में सबसे ज्यादा सीटों वाला यूपी ही है। यहां की जीत पार्टी के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव पर काफी असर डालेगी।