प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज 9 दिन बाद दूसरी बार आज दोपहर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। वह करखियांव में 870 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए 22 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 1225.51 करोड़ रुपए की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। PM मोदी का दिसंबर के 17 दिनों में यह UP का 6वां दौरा है।
प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के 20 लाख लोगों की घरौनी (खतौनी) का लिंक उनके मोबाइल पर भेजेंगे। बनास डेयरी से जुड़े 1.74 लाख दुग्ध उत्पादकों के खाते में 35 करोड़ रुपए का बोनस ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद किसान दिवस पर वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों से आए हुए किसानों की सभा को संबोधित करेंगे। वाराणसी आने से पहले PM ने बुधवार रात ट्वीट किया था। कहा, ‘मेरे संसदीय क्षेत्र के साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए कल का दिन विकास कार्यों को समर्पित रहेगा।’
एक लाख से ज्यादा लोग आएंगे सभा में
भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं का दावा है कि प्रधानमंत्री की सभा में एक लाख से ज्यादा लोग उनका संबोधन सुनने आएंगे। इसमें सबसे ज्यादा संख्या किसानों की रहेगी। वहीं, प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए उनकी बाहरी सुरक्षा व्यवस्था में 11 IPS अफसरों के नेतृत्व में पुलिस, PAC और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री का जनसभा स्थल CCTV कैमरों की निगरानी में हैं। सभा स्थल में किसी को भी काले कपड़े पहन कर नहीं जाने दिया जाएगा।
पूर्वांचल की 156 विधानसभा सीटों का गणित
पिछले तीन दशकों में पूर्वांचल का मतदाता कभी किसी एक पार्टी के साथ नहीं रहा। वह एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव में एक का साथ छोड़कर दूसरे का साथ पकड़ता रहा है। यही वजह है कि भाजपा 2022 के चुनाव में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुट गई है।
पूर्वांचल में कुल 26 जिले हैं और यहां विधान सभा की 156 सीटें हैं। अगर 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो भाजपा ने 106 सीटों पर कब्जा किया था। सहयोगी दलों को मिलाया जाए तो यह आंकड़ा 128 सीटें भाजपा ने जीतीं। वहीं, समाजवादी पार्टी (SP) को 18, बसपा को 12, अपना दल को 8, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) को 4, कांग्रेस को 4 और निषाद पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली थी, जबकि 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के पक्ष में रहा पूर्वांचल
पूर्वांचल के 26 जिलों में लोकसभा की 29 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो भाजपा ने 22 सीटों पर कब्जा किया था। वहीं, सपा और बसपा गठबंधन के खेमे 6 सीटें, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी।
प्रधानमंत्री का दिसंबर में UP दौरा
- 7 दिसंबर : गोरखपुर के एम्स के अलावा एक बड़े फर्टिलाइजर प्लांट का लोकार्पण किया।
- 11 दिसंबर : बलरामपुर में 9,600 करोड़ के सरयू कैनाल प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया।
- 13-14 दिसंबर : वाराणसी में 800 करोड़ के काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण किया।
- 18 दिसंबर : शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी।
- 21 दिसंबर : प्रयागराज में सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित किया। सभी के खाते में अनुदान और मानदेय की राशि ट्रांसफर किया।
इन 22 प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकार्पण
- कालभैरव वार्ड का पुनर्विकास कार्य – 16.24 करोड़ रुपए
- दशाश्वमेध वार्ड का पुनर्विकास कार्य – 16.22 करोड़ रुपए
- राजमंदिर वार्ड का पुनर्विकास कार्य – 13.53 करोड़ रुपए
- जंगमबाड़ी वार्ड का पुनर्विकास कार्य – 12.65 करोड़ रुपए
- गढ़वासी टोला का पुनर्विकास कार्य – 7.90 करोड़ रुपए
- नदेसर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य – 3.02 करोड़ रुपए
- सोनभद्र तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य – 1.38 करोड़ रुपए
- शहर में 720 सर्विलांस कैमरे की स्थापना – 128.04 करोड़ रुपए
- बेनियाबाग में पार्क और भूमिगत पार्किंग – 90.42 करोड़ रुपए
- 5 सड़क और चौराहों का पुनरुद्धार कार्य – 25 करोड़ रुपए
- BHU में अंतरविश्वविद्यालयीय अध्यापक शिक्षा केंद्र – 107.36 करोड़ रुपए
- BHU में 80 आवासीय फ्लैट पैकेज-I – 60.63 करोड़ रुपए
- BHU में 80 आवासीय फ्लैट पैकेज-II – 60.63 करोड़ रुपए
- BHU कैंसर हॉस्पिटल में डॉक्टर-नर्स हॉस्टल और धर्मशाला – 130 करोड़ रुपए
- रमना में 50 एमएलडी का एसटीपी – 161.31 करोड़ रुपए
- पायकपुर में क्षेत्रीय निर्देश मानक प्रयोगशाला – 9.03 करोड़ रुपए
- उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में शिक्षक शिक्षा केंद्र – 7.10 करोड़ रुपए
- भदरासी में 50 बेड का आयुष चिकित्सालय – 6.41 करोड़ रुपए
- सीरगोवर्धन स्थित श्री गुरु जन्मस्थली में पर्यटन विकास – 5.35 करोड़ रुपए
- चावल अनुसंधान संस्थान में स्पीड ब्रीड फैसिलिटी – 3.55 करोड़ रुपए
- राजकीय ITI करौंदी में 13 स्टाफ आवास – 2.75 करोड़ रुपए
- पिंडरा तहसील में 2 मंजिला अधिवक्ता भवन – 1.64 करोड़ रुपए
-
इन 5 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- बनास डेयरी परियोजना – 475 करोड़ रुपए
- मोहनसराय दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग में 11.180 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और सर्विस लेन निर्माण – 412.53 करोड़ रुपए
- वाराणसी-भदोही मार्ग पर 8.6 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण – 269.10 करोड़ रुपए
- राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना – 49 करोड़ रुपए
- दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ रामनगर में बायोगैस आधारित विद्युत संयंत्र – 19 करोड़ रुपए