कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अधिकारी आवाज उठाता है उसे पद से हटा दिया जाता है। उन्होंने हाल ही में उद्यानिकी विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव को हटाने का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार को डिपार्टमेंट ऑफ भ्रष्टाचार खोल लेना चाहिए।
कमलनाथ ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीनियर आईएएस अफसर कल्पना श्रीवास्तव ने उद्यानिकी विभाग में हुए प्याज बीज घोटाले को उजागर किया था इसलिए उन्हें यहां से हटा कर मछली पालन विभाग में भेज दिया गयाl इस घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू कर रही है। जब ईओडब्ल्यू की टीम मंत्रालय में इस घोटाले से संबंधित कुछ दस्तावेज लेने गई थीl इसके बाद सरकार ने कल्पना श्रीवास्तव को हटाया थाl