Saturday, September 27

कोरोना देश-दुनिया में LIVE:कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग करेंगे PM मोदी, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 318 लोगों की मौत

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी गुरुवार को रिव्यू मीटिंग करेंगे। मीटिंग में देश में कोरोना के हालात की समीक्षा की जाएगी। महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में फिलहाल सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। वहीं देश में ओमिक्रॉन के अब तक 225 केस मिले हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,317 नए मामले आए हैं और 318 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देश में 79,097 सक्रिय मामले हैं।

आंध्र प्रदेश में दूसरा ओमिक्रॉन संक्रमित मिला; केन्या से लौटा था

आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन के दूसरे संक्रमित की पुष्टि हुई है। संक्रमित पाया गया 39 साल का व्यक्ति केन्या से चेन्नई होते हुए तिरुपति लौटा था। 12 दिसंबर को हुए कोविड टेस्ट में वह पॉजिटिव पाया गया था। जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद वह ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया।

ओमिक्रॉन वैरिएंट पर IIT वैज्ञौनिकों की चेतावनी, फरवरी में आ सकता है तीसरी लहर का पीक

कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर IIT के वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है। IIT कानपुर के वैज्ञानिक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का कहना है कि फरवरी 2022 में कोरोना संक्रमण का पीक आ सकता है। संक्रमण पर किए गए शोध के आधार पर उन्होंने बताया कि पीक पर पहुंचने के बाद जल्द ही इसके केस घटने लगेंगे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वैक्सीन के मुकाबले नेचुरल इम्यून सिस्टम नये वैरिएंट को मात देने में ज्यादा सक्षम है।

महाराष्ट्र की एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा- ओमिक्रॉन केस बढ़ते रहे तो स्कूलों को बंद किया जा सकता है

महाराष्ट्र मे ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य की एजुकेशन मिनिस्टर प्रोफेसर वर्षा एकनाथ ने कहा है कि अगर केस यूं ही बढ़ते रहे तो सरकार स्कूलों को बंद करने का फैसला ले सकती है। उन्होंने कहा कि हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में 11 नए ओमिक्रॉन केस ; 11 महीने की बच्ची भी संक्रमित, राज्य में 65 केस
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 11 नए मामलों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में एक 11 महीने की बच्ची और मुंबई का एक 6 साल का लड़का भी शामिल है, दोनों एसिम्टोमेटिक हैं। देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित फिलहाल महाराष्ट्र (65) में हैं।

11 नए मामलों में से 8 मुंबई में पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग के दौरान पॉजिटिव पाए गए, जबकि 3 पिंपरी चिंचवाड़, उस्मानाबाद और नवी मुंबई में मिले हैं। सभी संक्रमित यात्री 7 से 16 दिसंबर के बीच मुंबई आए थे। उनके टेस्ट सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई।

महाराष्ट्र में शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, इनमें 8 पुलिसकर्मी
महाराष्ट्र में आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले एहतियात के तौर पर विधायक, विधानसभा स्टाफ, पुलिस और कर्मचारी मिलाकर 3500 लोगों का RT-PCR टेस्ट किया गया था। जांच में 8 पुलिसकर्मी और मंत्रालय के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बिल गेट्स की डराने वाली चेतावनी; दुनिया महामारी के सबसे बुरे दौर की तरफ बढ़ रही

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी है। गेट्स ने संक्रमण को लेकर लगातार एक के बाद एक 7 ट्वीट किए। उन्होंने आशंका जताई है कि हम जल्द ही महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर सकते हैं।

बिल गेट्स ने कहा है कि उनके करीबी दोस्त तेजी से नए संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहना चाहिए। नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए उन्होंने छुटि्टयों पर बाहर घूमने जाने के अपने सभी प्लान कैंसिल कर दिए हैं। गेट्स ने मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने और भीड़ न लगाने की सलाह दी है

एक्सपर्ट बोले- भारत में महामारी की तीसरी लहर आना तय

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है। इसे रोका नहीं जा सकता, लेकिन इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि 13 दिसंबर की तुलना में 19 दिसंबर को कई राज्यों में संक्रमण दर बढ़ी है। इन राज्यों में बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, त्रिपुरा, तमिलनाडु, असम, ओडिशा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और नागालैंड शामिल हैं।

वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। केंद्र ने कहा है कि ओमिक्रॉन कोरोना के पुराने वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है। इसलिए जरूरी उपाय अपनाना शुरू कर दें। मंगलवार शाम राज्यों को लिखे गए लेटर में कहा गया है कि ओमिक्रॉन से निपटने के लिए वॉर रूम एक्टिव कर देना चाहिए।

ओमिक्रॉन और डेल्टा दोनों वैरिएंट अब भी देश भर में मौजूद हैं। इसलिए लोकल और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ज्यादा दूरदर्शिता दिखाने और तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है।

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से अब तक 12 मौतें; कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील

ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से अब तक 12 मौतें हो चुकी हैं। ऐसे में यहां आवाजाही पर सख्त पाबंदियां लगाने की चर्चा हो रही है। हालांकि, UK के उप-प्रधानमंत्री डॉमिनिक रैब ने क्रिसमस से पहले पाबंदियां बढ़ाने से इनकार किया है।

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नई लहर और भी ज्यादा घातक हो सकती है। लोगों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है

इजराइल में ओमिक्रॉन से पहली मौत; कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी में सरकार
इजराइल में ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है। सोमवार को दक्षिणी शहर बेर्शेबा में स्थित सोरोका अस्पताल ने बताया कि 60 साल के एक व्यक्ति की अस्पताल में भर्ती होने के दो हफ्ते बाद मौत हो गई। व्यक्ति पहले से ही स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित था।

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इजराइली सरकार ने हवाई यातायात पर रोक लगा दी है। वहीं सरकार ओमिक्रॉन वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाने जा रही है।

जर्मनी में बिना दर्शकों के होंगे फुटबॉल मैच, ब्रिटेन में क्रिसमस से पहले नहीं लगेगा कोई प्रतिबंध
यूरोप में कोरोना के बढ़ते मामलों और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता के बीच नए प्रतिबंधों का ऐलान किया है। जर्मनी में 28 दिसंबर से फुटबॉल समेत बड़े इवेंट बिना दर्शकों के करने पर 16 राज्यों ने सहमति जताई है। जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने नए साल के जश्न को लेकर निजी समारोह को लेकर भी नए नियमों की जानकारी दी। इसके तहत एक स्थान पर 10 वैक्सीनेटेड लोगों के जुटने पर सहमति जताई गई।

वहीं ब्रिटेन में क्रिसमस से पहले किसी भी प्रकार के प्रतिबंधों को लेकर मंत्री सहमत नहीं दिखे। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कोरोना के नए डेटा पर चर्चा करने के लिए अपने कैबिनेट के साथ दो घंटे से अधिक की बैठक की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ वैज्ञानिकों की चेतावनियों के बावजूद कई मंत्रियों ने क्रिसमस से पहले नए प्रतिबंधों की संभावनाओं पर आपत्ति जताई। इसके बाद जॉनसन ने खुद एक वीडियो मैसेज जारी किया जिसमें क्रिसमस से पहले किसी भी प्रकार के बैन नहीं लगाने का ऐलान किया।