देश के 4 राज्यों में शनिवार को ओमिक्रॉन के कुल 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें महाराष्ट्र में 8, कर्नाटक में 6, केरल में 4 और तेलंगाना में 12 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। हालांकि यहां अभी 3 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। देश में अब ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या 143 हो गई है।
देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित फिलहाल महाराष्ट्र (48) में हैं। मुंबई में आज फिर 4, सतारा में 3 ओर नागपुर में 1 केस मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं, कर्नाटक में मिले 6 संक्रमित दक्षिण कन्नड़ जिले के दो मेडिकल संस्थानों में पाए गए हैं।
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के करीब 25 हजार नए मरीज मिले
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन ब्रिटेन में तेजी से पांव पसार रहा है। यहां अब तक इसके 24,968 केस मिल चुके हैं। वहीं इससे संक्रमित 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को बताया कि 17 दिसंबर को 24 घंटे में ही कुल 10 हजार नए मरीजों की पहचान की गई है। इससे समझा जा सकता है कि नया वैरिएंट कितनी तेजी से फैल रहा है। अस्पताल में अभी नए वैरिएंट के 85 मरीजों का इलाज चल रहा है।