Tuesday, September 23

कोरोना देश-दुनिया में LIVE:फाइजर वैक्सीन के 3 डोज भी ओमिक्रॉन से नहीं बचा सके, US से मुंबई पहुंचा शख्स नए वैरिएंट से संक्रमित

अमेरिका से मुंबई आने वाला एक 29 साल का शख्स ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है, हालांकि उसमें अभी ओमिक्रॉन के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। उसे सावधानी के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को जानकारी दी कि व्यक्ति ने अमेरिका में फाइजर की तीन वैक्सीन लगवाई थीं।

मुंबई एयरपोर्ट पर 9 नवंबर को किए गए कोविड-19 टेस्ट में वह पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया। उसके दो हाई-रिस्क कॉन्टैक्ट कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर के 91 देशों में फैल चुका है। देर शाम महाराष्ट्र में 8, यूपी और गुजरात में 2-2 नए मरीज मिले हैं। इस तरह देश में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 113 हो गई है।

MP के किसी भी मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग जांच नहीं
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत बढ़ती जा रही है। शहर में लगातार नए मरीज मिल रहे हैं। इसके बाद भी भोपाल से पिछले महीने नए वैरिएंट की जांच के लिए भेजे गए 30 सैंपल की रिपोर्ट अभी तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है। मप्र के किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग जांच की सुविधा नहीं होने से भी यह हालत बन रहे हैं।

यदि मप्र में जीनोम सीक्वेंसिंग शुरू हो जाए तो 48 घंटे में रिजल्ट स्वास्थ्य विभाग को मिलने लगेगा। गौरतलब है कि मप्र में सबसे ज्यादा 70 एक्टिव मरीज भोपाल में हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने 16 नवंबर से 30 नवंबर के बीच करीब 50 सैंपल जांच के लिए भेजे थे

नेपाल जाने वाले विदेशी यात्रियों को 7 दिन के लिए होटल में क्वारैंटाइन होना पड़ेगा
नेपाल सरकार ने आदेश दिया है कि 67 देशों से नेपाल जाने वाले यात्रियों को अपने खर्च पर 7 दिन के लिए होटल में क्वारैंटाइन होना पड़ेगा। सात दिन के बाद अगर उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें 7 और दिन के लिए होम क्वारैंटाइन होना पड़ेगा। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आइसोलेशन सेंटर या अस्पताल जाना भेजा जाएगा।

ब्रिटेन में एक दिन में मिले 93 हजार से ज्यादा केस
ब्रिटेन में लगातार तीसरे दिन टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 93 हजार से ज्यादा केस ब्रिटेन में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया। यहां शुक्रवार को 93 हजार से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन में बुधवार को 78,610, गुरुवार को 88,376 और शुक्रवार को सबसे ज्यादा 93,045 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 111 मरीजों ने दम तोड़ दिया।