केंद्र सरकार साल के अंत तक कोरोना वैक्सीनेशन प्लान का रिव्यू करेगी। सरकार ने दिसंबर अंत तक ही देश की 65% वयस्क आबादी को दोनों डोज लगाने का लक्ष्य तय किया है। केंद्र सरकार के रिव्यू में बच्चों को वैक्सीन लगाने और बड़ों को बूस्टर डोज देने पर चर्चा की जाएगी।
एक अधिकारी ने बताया कि दिसंबर अंत तक ओमिक्रॉन को लेकर हालात साफ हो जाएंगे। फिलहाल हमारी प्राथमिकता यह है कि वयस्कों में दूसरे डोज की कवरेज को बढ़ाया जाए। इसमें वे लोग भी शामिल होंगे जो रिस्क पर हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार तक देशभर में 135 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। 87.5% लोगों को पहला डोज मिल गया है, जबकि 56% लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।
महाराष्ट्र में जनवरी में केस बढ़ने की आशंका; मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू की
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 32 हो गए हैं। राज्य के अतिरिक्त प्रमुख स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने बुधवार को बताया कि जनवरी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में इजाफा हो सकता है। इसी को देखते हुए मुंबई में न्यू ईयर ईव तक धारा 144 लगाई गई है
ब्रिटेन में एक ही दिन में 78 हजार से ज्यादा नए केस मिले
ब्रिटेन में एक बार फिर से कोरोना महामारी विस्फोटक स्थिति में बढ़ती दिख रही है। बुधवार को ब्रिटेन में कोरोना के 78,610 नए केस दर्ज हुए। ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच ये अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले महामारी की दूसरी लहर के दौरान जनवरी में एक दिन में करीब 68 हजार केस दर्ज किए गए थे।
बता दें कि ब्रिटेन में अभी तक 1.10 करोड़ से अधिक की आबादी कोरोना की चपेट में आ चुकी है, जबकि वहां की कुल आबादी 6.70 करोड़ है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के बीच बहुत ही खतरनाक स्थिति की चेतावनी जारी कर दी है। ब्रिटेन एक मात्र ऐसा देश है जहां ओमिक्रॉन से मरीज की मौत हुई है।
मौजूदा बूस्टर डोज ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए काफी: डॉ. एंथनी फॉसी
अमेरिका के चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ. एंथनी फॉसी ने बुधवार को कहा कि मौजूदा बूस्टर शॉट्स ओमिक्रॉन के खिलाफ भी काम करेंगे। नए वैरिएंट के लिए अलग से बूस्टर डोज तैयार करने की जरूरत नहीं है। फॉसी ने कहा कि फाइजर और बायोएनटेक के दो डोज इस वैरिएंट के खिलाफ काफी सुरक्षा प्रदान करता है।
सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की डायरेक्टर रोशेल वॉलेन्स्की ने बताया कि अमेरिका में करीब 36 राज्यों और दुनिया में 75 से ज्यादा देशों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। अमेरिका में कोरोना के कुल केस में 3 फीसदी ओमिक्रॉन के हैं।
दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना के नए मामलों ने डराया
दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना के नए केस डराने लगे हैं। यहां बुधवार को एक दिन में 26,976 केस सामने आए हैं। इससे पहले यहां तीसरी लहर के दौरान जुलाई में 26,485 संक्रमित मिले थे। दक्षिण अफ्रीका में ही कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पहली बार मिला था। नया वैरिएंट तेजी से फैल रहा है।
बंगाल और तमिलनाडु पहुंचा ओमिक्रॉन, भारत में कोरोना के 73 मामले
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन बुधवार को तमिलनाडु और बंगाल तक पहुंच गया है। बुधवार को दोनों राज्यों में पहले केस की पुष्टि हुई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ए सुब्रमण्यम ने बताया कि राज्य में 47 साल का यह संक्रमित नाइजीरिया से लौटा है। वहीं, पश्चिम बंगाल में 7 साल के बच्चे की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। यह बच्चा अबूधाबी से हैदराबाद होते हुए कोलकाता पहुंचा था। इधर, महाराष्ट्र और केरल में भी कल ओमिक्रॉन के 4-4 नए संक्रमित मिले हैं।
महाराष्ट्र में 2 केस ओस्मानाबाद, जबकि मुंबई और बुलढाना में नए वैरिएंट के एक-एक मामले सामने आए। इस तरह राज्य में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। केरल में ओमिक्रॉन के कुल 5 केस हो गए हैं। वहीं देश में नए वैरिएंट के कुल मामले बढ़कर 73 पर पहुंच गया है।