कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्राॅन की देश भर में फैली दहशत के बीच सिरोंज स्वास्थ्य अमला भी इससे लड़ने के लिए तैयारी में जुट गया हैं। राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय में सैंपलिंग बढ़ाने के साथ ही यहां पर स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग की प्रक्रिया भी चल रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य अमला हर दिन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेजी से संचालित कर रहा है।
कर्नाटक में ओमिक्राॅन से संक्रमित दो विदेश नागरिकों के मिलने के बाद देशभर में नए वैरिएंट को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। एक बार फिर लॉकडाउन लगने की चर्चा आम हो गई है। इन चर्चाओं के बीच ही वायरस से आम जनता की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां तेजी से की जा रही है। इन तैयारियां का मुख्य केन्द्र भोपाल रोड पर स्थित राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय है।
अस्पताल में कुछ महीनों पहले ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। इसके पहले अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लाइन भी डाली जा चुकी थी। ऑक्सीजन के लिए परिसर में 20 बेड पर पाइंट बनाए गए हैं। अस्पताल के जनरल और प्राइवेट वार्ड में ये पाइंट बनाए गए हैं।
प्लांट की क्षमता 250 एमएलपी है
तीन दिन पहले ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग के लिए ड्राय रन भी किया गया। जो पूरी तरह सफल रहा। बीएमओ अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि सभी पाइंटों पर निरंतर ऑक्सीजन सप्लाई हो रही है। प्लांट से 95 फीसदी शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है। प्लांट की क्षमता 250 एमएलपी है। प्लांट इस क्षमता को पूरी कर रहा है। ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए अस्पताल के ही इलेक्ट्रिशियन रत्नेश चौरसिया को ट्रेनिंग दी गई है। जैसे ही जरूरत पड़ेगी प्लांट का उपयोग शुरू हो जाएगा। हमारे पास 30 ऑक्सीजन कांसन्ट्रेट और ऑक्सीजन सिलेंडर भी हैं।
हर दिन हो रही 50 से अधिक की सैंपलिंग
क्षेत्र में व्यवस्था बनाने के साथ ही अस्पताल प्रबंधन कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए भी सक्रिय बना हुआ है। अस्पताल में फीवर क्लीनिक का संचालन वर्तमान में किया जा रहा है। इन दिनों हर दिन 50 से 100 लोगों की सेंपलिंग भी की जा रही है।
खुद सेंपलिंग करवाने आने वाले लोगों के साथ ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा नसबंदी करवाने आने वाली महिलाओं की सैंपलिंग भी की जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम हर दिन वैक्सीनेशन कार्य में भी जुटी दिखाई दे रही है। शुक्रवार को सामान्य टीकाकरण दिवस होने के बावजूद शहर में दो स्थानों पर वैक्सीनेशन किया गया।
काेविड संक्रमण से मौत के बाद : अनुग्रह राशि के लिए आए 20 आवेदन, मिलेंगे 50 हजार रुपए
शासन द्वारा कोरोना संक्रमण की वजह से मृत हुए व्यक्तियों के वारिस को 50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि भी प्रदान की जा रही है। इसके लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया भी सिरोंज अस्पताल में चल रही है। हर दिन अनेक लोग आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। लोगों के आवेदन ले रहे प्रभारी स्टिवर्ड हितेन्द्रसिंह राजपूत ने अभी तक 20 लोगो के आवेदन जमा हुए हैं और इन्हे हमने वरिष्ठ कार्यालय में भेज भी दिया है।
उन्होंने बताया कि अनुग्रह राशि के आवेदन में मृतक की कोरोना रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, वारिस का आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर और शपथ पत्र के साथ ही अन्य दस्तावेज लग रहे हैं। जिसकी जानकारी हम लोगों को दे रहे हैं।