
रेलवे ने राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान ट्रेनों में पके हुए भोजन के साथ केरटिंग सर्विस फिर से शुरू करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस 27 दिसंबर से शुरू हो जा सकती है। रेलवे बोर्ड ने इसे लेकर सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जोनल रेलवे उपलब्ध कराई जाने वाली सर्विसेज के आधार पर केटरिंग चार्ज और रेट लिस्ट वेरिफाई करेंगे।