
टीकमगढ़ जिला पंचायत के सीईओ सुदेश मालवीय मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। विदिशा से करीब 25 किमी दूर सागर-भोपाल हाईवे पर खरी गांव के पास उनकी कार का एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक पलटी खा गया, जिसमें ड्राइवर ट्रक में फंसकर बेहोश हो गया। हादसे में सीईओ के साथ उनका और ट्रक का ड्राइवर दोनों घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल विदिशा लाया गया। ट्रक और कार के ड्राइवर ने एक-दूसरे पर हादसे के लिए आरोप लगाए हैं।
कार ड्राइवर बुन्देल सिंह ने बताया कि कार में टीकमगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुदेश मालवीय सवार थे। हम भोपाल से टीकमगढ़ जा रहे थे। विदिशा से 25 किमी दूर खरी गांव पहुंचे ही थी कि हादसा हो गया। मोड़ पर सागर की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने हमारी कार को चपेट में ले लिया। उनका आरोप है कि ट्रक ड्राइवर को नींद की छपकी आई और उसने हादसे को अंजाम दे दिया। हादसे में सीईओ सर को काफी चोट आई है। हादसे की सूचना के बाद कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और विदिशा के जिला पंचायत सीईओ योगेश तुकाराम भरसट भी अस्पताल पहुंचे।
ट्रक ड्राइवर डालचंद साहू ने बताया कि अचानक से एक स्कार्पियो तेजी से आई और अगले पहिए से टकरा गई। टक्कर के बाद गाड़ी अनबैलेंस होकर पलट गई। मैं गाड़ी में फंस गया, इसके बाद मैं बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
सिविल सर्जन जिला अस्पताल विदिशा डॉ. संजय खरे ने बताया कि प्राथमिक उपचार दिया गया है। कुछ जांचें की गई हैं। जरूरत पड़ी तो भोपाल रैफर किया जाएगा।