Tuesday, September 23

अमरावती में फिर भड़की हिंसा; उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर किया पथराव, जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया

महाराष्ट्र के अमरावती में कल हुई हिंसा और पथराव के विरोध में दूसरे पक्ष की ओर से आज शहर बंद का आवाहन किया गया था। आज हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर कर एक संगठन से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। इसमें कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है। उग्र हुई भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है। फिलहाल हंगामा जारी है और ग्रामीण इलाकों से भी फोर्स को शहर में बुलाया गया है।