Tuesday, October 28

तमिलनाडु में बारिश के बाद चक्रवात का खतरा:बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, कल से भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

चेन्नई समेत पूरे तमिलनाडु में भारी बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं। सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक में पानी भर चुका है। अब एक और परेशानी भरी खबर आई है। मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले 24 घंटे में एक चक्रवाती तूफान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश पहुंच सकता है। IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में डीप डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है।

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात के असर से सेंट्रल तमिलनाडु और राज्य के समुद्र के किनारे बसे जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके असर से 10 से 13 नवंबर के बीच जोरदार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

स्कूल-कॉलेज बंद, बाढ़ में फंसे लोग
इधर, तमिलनाडु में चेन्नई से लेकर रामेश्वम तक भारी बारिश ने पहले ही तबाही मचा रखी है। नॉर्थ ईस्ट मानसून की बारिश पिछले 3 दिन से लगातार जारी है और जगह जगह लोग इसमें ट्रैप होकर रह गए हैं। मौसम विभाग ने तमिलनाडु में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।