Wednesday, September 24

भोपाल रेल यात्रियों के काम की खबर:झांसी-हड़पसर-झांसी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर से; दोनों तरफ से 3-3 ट्रिप

दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे झांसी स्टेशन से महाराष्ट्र के हड़पसर स्टेशन के मध्य विशेष ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी, हरदा स्टेशन पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 01922/01921 झांसी-हड़पसर-झांसी के बीच 3-3 ट्रिप चलेगी।

1.

गाड़ी संख्या : 01922

ट्रेन का नाम : झांसी-हड़पसर (पुणे) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 3 नवंबर से 17 नवंबर तक हर बुधवार

प्रारंभिक स्टेशन : झांसी स्टेशन

समय : दोपहर 12.50

2.

गाड़ी संख्या : 01921

ट्रेन का नाम : हड़पसर-झांसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

दिन : 4 नवंबर से 18 तक हर गुरुवार

प्रारंभिक स्टेशन : हड़पसर स्टेशन

समय : दोपहर 3..15 बजे

कोच : इसमें सेकंड एसी के 1, थर्ड एसी के 7, स्लीपर के 7, जनरल के 4 और एसएलआरडी के 2 समेत कुल 21 कोच रहेंगे।

यह रहेगा स्टाप : यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़ व दौड कार्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी।