
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। लोगों के दूसरा डोज लगाने नहीं आने से पेंडेंसी बढ़ती जा रही है। भोपाल में दूसरा डोज 11.44 लाख लोगों को लगा है। यहां पर 5 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज पेंडिंग हो गया है। इसको देखते हुए गुरुवार दोपहर में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स एवं डी.एच.एस की बैठक कलेक्ट्रेट सभागृह में रखी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि कोविड-19 सेकंड डोज का कवरेज बढ़ाने के लिए बैठक में विस्तृत चर्चा और दिशा-निर्देश दिये जाएंगे। संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपस्थित होने को कहा गया है।
महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत भोपाल जिले में सेकंड डोज वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से ग्राम स्वास्थ्य तदर्थ समितियों के माध्यम से दूसरे डोज की ड्यू लिस्ट का वाचन करवा रहे हैं। कोटवारों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में मुनादी एवं जनभागीदारी के माध्यम से नागरिकों को अपना सेकंड डोज लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही विद्यालयों में पालक शिक्षक – संघ की बैठकों में भी हितग्राहियों से दूसरा डोज लगवाने के लिए आग्रह किया जा रहा है।
डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल जिले में कुल 31 लाख 52 हजार 450 का टीके लगाए जा चुके हैं। वैक्सीन का प्रथम डोज शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लग चुका है। अब तक 20 लाख 10 हजार 530 नागरिकों को प्रथम डोज लगाया जा चुका है जबकि 11 लाख 44 हजार नागरिकों ने ही अपना सेकंड डोज लगवाया है। भोपाल में अनुमानित पात्र आबादी करीब 19.50 लाख है। डॉ. तिवारी ने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा एवं बीमारी को गंभीरता से कम करने के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि वैक्सीन के दूसरे डोज के बिना कोरोना से सुरक्षा अधूरी है।
डॉ. तिवारी ने कहा कि भोपाल जिले को दिसम्बर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने के लक्ष्य को लेकर संपूर्ण टीकाकरण से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी पूर्ण समर्पित होकर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे नागरिक जो खेतीबाड़ी, दिहाड़ी मजदूर, खेत खलिहान में काम करने वाले मजदूर एवं किसान जो दिन में घर पर नहीं रहते उनका कार्यस्थल पर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है एवं बैरसिया क्षेत्र में एएनएम शाम को भी इनके घर पहुँचकर टीकाकरण कर रहे हैं।