Tuesday, September 23

मंत्री का बेटा जेल में रहेगा या मिलेगी बेल?:लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष की जमानत पर आज होगी सुनवाई, डेंगू होने की वजह से फिलहाल अस्पताल में भर्ती है

लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। 21 अक्टूबर को आशीष मिश्र की जमानत याचिका जिला जज की कोर्ट में दाखिल की गई थी। जिला जज मुकेश मिश्र ने सुनवाई के लिए 28 अक्टूबर की तारीख दी थी। अब आज फैसला होगा कि आशीष जेल में रहेगा या बाहर आएगा।

इससे पहले बुधवार की देर रात हिंसा के 25 दिन बाद जिले के DM डॉ. अरविंद चौरसिया का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह सरकार ने IAS महेंद्र बहादुर सिंह को लखीमपुर की कमान सौंपी है। सरकार ने देर रात 10 IAS और 9 IPS के तबादले किए हैं।

आशीष डेंगू से पीड़ित, चल रहा इलाज
9 अक्टूबर को पुलिस गिरफ्त में आए आशीष की जब SIT को दोबारा रिमांड मिली तो उसे डेंगू की पुष्टि हो गई। उसका इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है। वहीं आशीष की शुगर भी बढ़ी हुई है। आशीष के वकील इस ग्राउंड पर भी जमानत के लिए जज से गुहार लगाएंगे।

पांच आरोपियों की मिली है SIT को रिमांड
बुधवार को कोर्ट से SIT को गिरफ्तार पांच अन्य आरोपियों की भी रिमांड मिल गई है। इनमें आरोपी सुमित जायसवाल, नंदन सिंह विश्रय, सत्यम त्रिपाठी और शिशुपाल को फिर से दो दिन के लिए रिमांड पर लेने के आदेश दिए हैं, जबकि एक अन्य आरोपी की तीन दिन की रिमांड मिली है। इन सभी को गुरुवार से पुलिस रिमांड पर लेगी।

अब तक 13 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें मुख्य आरोपी आशीष मिश्र, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले, शेखर, लवकुश, आशीष पांडेय, सुमित जायसवाल मोदी, सत्यम त्रिपाठी, नंदन सिंह, शिशुपाल शामिल हैं।

लखीमपुर में 3 अक्टूबर को भड़की थी हिंसा
3 अक्टूबर को किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे। इसी दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था। इसमें चार किसानों की मौत हो गई थी और हिंसा भड़क गई थी। आरोप है कि हिंसा के दौरान किसानों ने एक ड्राइवर समेत चार लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था। इसमें एक पत्रकार भी मारा गया था। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया था।