
विदिशा-सागर रोड पर देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। दरअसल, मंगलवार देर रात 2 बजे बड़ा गांव के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने साइड खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर के पास मौजूद पूरन सिंह रायकवार (30) और राजबाबू कुर्मी (27) खड़े थे। इस टक्कर से पूरन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, राज घायल है। जिसे ग्रामीणों की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालत गंभीर होने की वजह से उसे भोपाल रैफर किया है। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की खोज शुरू कर दी है।
राजाबाबू का कहना है कि रात 2 बजे के आसपास की बात है हमारा ट्रैक्टर खराब हो गया था। इसलिए हम लोग ट्रैक्टर साइड में लगाकर खड़े थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने हमें मार दी। वहीं, इस मामले में विदिशा सिविल लाइंस थाना प्रभारी ने बताया कि 12 तारीख की देर रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल है। घायल राजा बाबू को विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।