Sunday, October 5

चार महीनों से लापता पुरुष:परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस और प्रशासन से लगाई है न्याय की गुहार

जिले के सिरोंज में नगरपालिका में सफाई संरक्षक के रूप में काम करने वाले पप्पू खरे 8 जून 2021 लगभग 4 महीने से लापता है। परिजनों को आशंका है कि उनकी हत्या की गई है। कुछ अवशेष और कपड़े आदि भी एक जगह पाए गए थे। पुलिस मामले में डीएनए रिपोर्ट आने तक का इंतजार करने की बात कर रही है। 4 महीनों से पुलिस की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है। कभी बात की शिकायत लेकर उनके जिला पंचायत में चल रही जनसुनवाई और पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। पुलिस पिछले 4 महीनों से आश्वासन दे रही है। लेकिन डीएनए रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। परिजनों का कहना है कि हमें दो व्यक्तियों पर शंका थी। उनके नाम भी पुलिस को बताए हैं। लेकिन अब तक उन दोनों व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ नहीं की गई। हमें उम्मीद है कि दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ के बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी।