Sunday, October 5

हादसे में युवक की मौत, डबरी से मिली लाश:काम से सिरोंज जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत, दो दिन पहले डूबी बच्ची का शव मिला

विदिशा में सड़क हादसे में एक 30 साल के युवक की मौत हो गई। युवक किसी काम से बाइक से सिरोंज जा रहा था। जैसे ही वह मुख्य मार्ग पर पहुंचा, अज्ञान वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। वहीं, दो दिन पहले डबरी में डूबी बच्ची का शव पुलिस ने तलाश लिया है। रेक्स्यू टीम लगातार दो दिन से बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी।

शमशाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत
विदिशा के शमशाबाद सिरोंज मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में डफरयाई निवासी 30 साल के हरिसिंह कुशवाह की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। शमशाबाद थाना प्रभारी पंकज गीते ने बताया कि हरिसिंह बाइक से सिरोंज जा रहे थे। वह गांव की सड़क से जैसे ही मुख्य सड़क पर आए उनकी बाइक और अज्ञात वाहन की भिड़ंत हो गई। घटनास्थल पर डायल 100 ने पहुंचकर हरिसिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया

दो दिन बाद मिली डूबी बच्ची की लाश
जिले की कुरवाई के दादूदार गांव में देवेंद्र सिंह ठाकुर के खेत में बनी डबरी में अनिता पुत्री राजाराम पाल की दूबने से मौत हुई है। दो दिन पहले वह नहाने के लिए मां और बहन के साथ डबरी में गई थी। डबरी के पास छोड़कर मां पानी भरने कुएं में चली गई। लौटकर देखा तो बहन ने बताया कि वह पानी में डूब गई। रेस्क्यू टीम ने दो दिन तक बच्ची को तलाशा, सोमवार को उसका शव मिल गया। बता दें कि डबरी में एक सप्ताह में डूबने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले गुलाबगंज में एक 18 साल की युवती डूब गई थी।