
जबलपुर जिला प्रशासन ने शनिवार सुबह भू माफिया के कब्जे से जबलपुर विकास प्रधिकरण (JDA) के पार्क की जमीन मुक्त कराने पहुंची। माफिया ने यहां गोदाम बना लिए हैं। एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के मुताबिक कर्रावाई के दौरान सात-आठ गोदामों गिराया जा चुका है। 12 हजार वर्गफुट जमीन मुक्त कराई जा चुकी है।
दमोह में घंटाघर के पास अस्पताल जाने वाली रोड पर 10 से ज्यादा दुकानों में आग लग गई। पुलिस ने नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। घंटाघर से लेकर अस्पताल जाने वाले मार्ग की ओर की सभी दुकानों की पहली मंजिल में आग लगी है। नीचे की दुकानों में फिलहाल अभी आग नहीं पहुंची है। अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। प्रशासन आग बुझाने में लगा है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
ग्वालियर में खड़े ट्रक से टकराई एयरफोर्स पायलट की कार, मौत
ग्वालियर में एयरफोर्स के पायलट की कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में पायलट को सिर और सीने पर चोट लगने से मौत हो गई। घटना गोला का मंदिर में भिंड रोड की है। पायलट अनुज सिंह यादव गाजियाबाद के हैं। वह एयरफोर्स कॉलोनी से अपनी आई-10 कार लेकर स्टेशन जा रहे थे। अचानक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई। हादसे में अनुज की मौत की खबर मिलते ही गाजियाबाद से परिजन निकल चुके हैं। शाम 4 बजे तक आने की संभावना है। उसके बाद ही पोस्टमार्टम होगा।
जबलपुर में पति-पत्नी सट्टा खिलाते गिरफ्तार
जबलपुर की पुलिस ने मदनमहल के निगरानी बदमाश सूरज पटेल उर्फ फिरोज के अड्डे पर 8 अक्टूबर की देर रात दबिश दी। वह पत्नी फातिमा और 6 अन्य आरोपियों के साथ सट्टा पर्ची लिख रहा था। आरोपी के घर के बाहर गली में लोगों की लाइन लगी थी। आरोपी के पास से 8400 रुपए कैश के अलावा लाखों के सट्टे का हिसाब जब्त हुआ है। मदनमहल TI नीरज वर्मा के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से इस सट्टे के बारे में सूचना मिली थी। एसपी के निर्देश पर लाइन की एक टीम सीएसपी कोतवाली दीपक मिश्रा की अगुवाई में मदनमहल थाने की पुलिस के साथ एकता चौक गंगासागर अकबर का बाड़ा पहुंची थी।