Wednesday, October 1

नया प्लान:भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग पुराने एफओबी से भी जुड़ेगी

भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर बन रही नई बिल्डिंग का अब नया प्लान होगा। यह बिल्डिंग प्लेटफॉर्म नंबर-1 के साथ ही पुराने और नए फुट ओवरब्रिज (एफओबी) से भी जुड़ी रहेगी। बाहर और भीतर, दोनों ही ओर से यात्री इसके हर फ्लोर पर आवागमन कर सकेंगे। इतना ही नहीं, यात्रियों को ऊपर की दोनों मंजिलों पर आने-जाने के लिए 4 एस्केलेटर और लिफ्ट लगाई जाएंगी।

इस तरह के प्लानिंग के लिए डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने कमर्शियल व इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों से कहा है। वे हाल ही में इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए चल रही प्रगति संबंधी जानकारी लेने भोपाल स्टेशन गए थे। बिल्डिंग का निर्माण पिछले ढाई साल से चल रहा है। बीच में कोरोना संक्रमण अवधि, लॉकडाउन के चलते काम खासा प्रभावित हो चुका है। लेकिन अब जल्द से जल्द बिल्डिंग का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

बुकिंग ऑफिस पुरानी से नई बिल्डिंग में होगा शिफ्ट

बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर बुकिंग ऑफिस खोला जाएगा। वर्तमान में पुरानी बिल्डिंग में मौजूद बुकिंग आॅफिस को नए गेटअप के साथ नई बिल्डिंग में शुरू किया जाएगा। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर ही यात्रियों को स्नैक्स और चाय-कॉफी मिल सके, इसके लिए फूड कोर्ट खोला जाएगा। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने इस प्लान की पुष्टि की है।

रेस्टोरेंट कम होटल रहेगी सेकंड फ्लोर पर

स्टेशन बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट कम होटल का संचालन पीपीपी मोड पर होगा। यहां यात्री रूम किराए पर लेकर और रेस्टोरेंट में बैठकर खाना भी खा सकेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर बनने वाले फूड कोर्ट में सिर्फ स्नैक्स होगी।

फर्स्ट फ्लोर पर 20 रिटायरिंग रूम होंगे

वहीं, नई बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर 20 रिटायरिंग रूम्स का निर्माण होगा। इनमें एग्जीक्यूटिव, एसी, महिलाओं के साथ ही कॉमन रिटायरिंग रूम्स रहेंगे। साथ ही एसी डॉरमेट्री भी इसी फ्लोर पर रहेगी।