Wednesday, October 1

इंदौर में टायर कारोबारी की हत्या कर शव जंगल में फेंका, ग्वालियर में दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा में 3 दिवसीय उत्सव शुरू

इंदौर से तीन दिन पहले लापता टायर व्यापारी अशोक शर्मा का शव सोमवार सुबह सिमरोल के जंगल में मिला है। शव नग्न अवस्था में पड़ा था। हत्या गला दबाकर की गई है। अपहरण के बाद व्यापारी की हत्या कर के शव फेंका गया है। पुलिस की मानें तो हत्या 2 से 3 दिन पहले कर दी गई थी। शव सड़ गया था।

सीएसपी अजय वाजपेयी के अनुसार सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी, कि सिमरोल के जंगलों में कोई अज्ञात शव पड़ा हुआ है। शव की शिनाख्त करने पर वह लसूडिया से लापता हुए व्यापारी अशोक वर्मा का नाम सामने आया है। शव देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि वह 2 से 3 दिन पुराना है। शरीर पूरी तरह से सड़ चुका है।

दाता बंदी छोड़ में 3 दिवसीय उत्सव शुरू
ग्वालियर के किला स्थित गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा में सोमवार सुबह 3 दिवसीय उत्सव शुरू हो गया है। सुबह 9 बजे गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ है। दोपहर 12 बजे भोग लगेगा जबकि देर रात कई तरह के आयोजन चलेंगे।