
उपचुनाव को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश देश में हर चीज में नम्बर 1 है। भ्रष्टाचार में मध्यप्रदेश नंबर 1 है। हर वर्ग दुखी है। बिजली महंगी है। शिवराज घोषणाएं करने से बाज नहीं आते। 15 साल में 20-22 हजार घोषणाएं कर दीं। प्रदेश के नौजवानों को रोजगार चाहिए, उसका भविष्य सुरक्षित नहीं है। कमलनाथ ने पत्रकारों के उम्मीदवारों को लेकर किए सवाल पर कहा कि हम जीतने वाले को टिकट देंगे। सबसे विचार विमर्श कर, सर्वे के आधार पर टिकट देंगे। यह चुनाव देश की संस्कृति बचाने का चुनाव है।
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह और सदस्य रजनीश अग्रवाल प्रदेश कार्यालय में बैठक कर रहे हैंl वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव शाम 7:30 बजे बैठक करेंगे। इसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में रायशुमारी के बाद आए चारों सीटों नामों पर विचार किया जाएगा इसके बाद पैनल बनाकर दिल्ली भेजा जाएगा।
पिता को सीने में कट्टे से मारी गोली
भिंड शहर में दो पुत्रों ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह के समय गोविंद नगर में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग अतिबल सिंह यादव अपने घर के बाहर बैठा थे। तभी उसके बेटे संजय और धर्मवीर आ गए, उनके साथ अतिबल के भाई का लड़का फौजी और एक अन्य युवक था। घर आकर चारों ने मिलकर अतिबल के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद बुजुर्ग को घसीटते हुए घर के दरवाजे से दूर ले गए और वहां कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
खंडवा में बारिश से नुकसान
खंडवा में 24 घंटे में चार इंच बारिश हुई है। तेज बारिश के दौरान शहरी क्षेत्र के पड़ावा, स्टेशन रोड, तीन पुलिया, दुबे कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर पानी भर गया। वहीं खेतों में खड़ी कपास फसल के पौधे हवा के कारण टूटकर बिखर गए। नमी के चलते मिर्च फसल खाक हो गई। इस तरह फसलों में 70 फीसदी से ज्यादा नुकसान है।
ग्वालियर में रेत माफिया का आतंक
ग्वालियर के भितरवार जनपद अध्यक्ष पति मोती सिंह रावत के साथ ग्राम पवाया स्कूल रेत माफिया ने झूमाझटकी की। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। मोती सिंह रावत ने मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लगातार शिकायत करने पर माफिया चिढ़ गए हैं। पुलिस अभी स्पॉट पर है और कुछ भी कहने से बच रही है। इससे पहले भी रेत माफिया भितरवार में कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। अवैध रेत खनन की शिकायत करने वालों पर हमला करते हैं।
मुरैना में ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत, 7 घायल
मुरैना के ग्राम जतावर की पुलिया पर एक ट्रैक्टर व कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर का आधा हिस्सा टूटकर पुलिया के नीचे लटक गया। इस दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए हैं। इनमें पांच लोग ट्रैक्टर सवार थे तथा दो लोग कार सवार थे। ट्रैक्टर में बैठे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार दोनों युवकों की गंभीर हालत थी, उन्हें तुरंत ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।