Tuesday, September 30

प्रदेश में आज से खुलेंगे टाइगर रिजर्व:बाघिन नए शावकों को सिखाएंगी इंसानों से दूर रहने का तरीका, कोर एरिया में पर्यटकों को देखने मिलेगा बाघों का नया कुनबा

रातापानी सेंचुरी सहित प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और सेंचुरी शुक्रवार से पर्यटकों के लिए खुल रही है। बाघों का कुनबा बढ़ा है। बाघिनों ने शावकों को जन्म दिया है। अब पर्यटक इन्हें कोर एरिया में देख सकेंगे। वहीं नए शावक भी जीवन के सबक भी सीखेंगे कि कैसे इंसानों से दूर रहना है।

नेचरालॉजिस्ट का कहना है कि अभी तक का अनुभव रहा है कि बाघिन शावकों को इंसानों के सामने लाने से बचती है। यदि पर्यटकों से बाघिन व शावकों का सामना होता है तो वह इंसान को इग्नोर करती है। यह उसका प्राकृतिक स्वभाव है। यही सबक शावक सीखते हैं। इधर, वाइल्ड लाइफ मुख्यालय ने भी सभी टाइगर रिजर्व और सेंचुरी ने पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइन के तहत ही प्रवेश देने आदेश जारी किए हैं।

रातापानी सेंचुरी सहित प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में 250 से अधिक शावकों का जन्म हुआ है। चार माह से बंद टाइगर रिजर्व में इनका ही नहीं बल्कि तेंदुआ, चीतल, चौसिंगा, नील गाय, स्लाथ भालू सहित अन्य प्रजाति के वन्य प्राणी भी अपने शावकों के साथ पर्यटकों का मन मोह लेंगे। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब शावकों की संख्या बढ़ती है तो उनके खाने की यूनिट में भी वृद्धि होती है।

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में कल्लवाह परिक्षेत्र चार, ताला परिक्षेत्र पांच, पतौर परिक्षेत्र में 12, धमोखर परिक्षेत्र में चार, पनपथा परिक्षेत्र कोर में 2 बफर में दो, मानपुर में दो शावकों के साथ बाघिनें देखी गईं। कान्हा नेशनल पार्क, पन्ना, पेंच नेशनल पार्क, संजय दुबरी, सतपुड़ा नेशनल पार्क सहित विभिन्न सेंचुरी में भी बाघिनें शावकों के साथ देखी गई हैं।

टाइगर रिजर्व में सैलानियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना हाेगा

वाइल्ड लाइफ मुख्यालय ने सभी नेशनल पार्क और सेंचुरी को कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। पर्यटकों की संख्या भी गाइड लाइन के मुताबिक ही रखी जाएगी। हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही गेट पर गाड़ियों को सेनेटाइज करने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। उनका कहना है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन पूर्व से भी किया जा रहा है।

वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ हो रहा है। इसी के साथ टाइगर रिजर्व और सेंचुरी पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे। सभी टाइगर रिजर्व और सेंचुरी को कोरोना गाइड लाइन के तहत प्रवेश देने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आलोक कुमार, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ मुख्यालय