Wednesday, September 24

भारत Vs इंग्लैंड पांचवां टेस्ट LIVE:मैनचेस्टर टेस्ट 2 दिन टाला गया, इंडिया के फीजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ECB और BCCI ने लिया फैसला

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट दो दिन के लिए टाल दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बात की सूचना दी है। भारतीय टीम के फीजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद BCCI और ECB के बीच लगातार बातचीत चल रही थी। इसके बाद मैच को टाले जाने का फैसला लिया गया है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने मैदान में जाने को लेकर चिंता जाहिर की है। पूरी टीम का RT-PCR टेस्ट निगेटिव आया है, पर टेस्ट की ताजा रिपोर्ट आज ही आनी है।