Sunday, September 28

लगातार दूसरे दिन बदला मौसम:बेतवा में फिर उफान, हलाली का जल स्तर 458.25 मीटर पर

शाम 5 बजे से तेज बारिश शुरू हुई, जो करीब 45 मिनट तक चली

मौसम बदलने के साथ ही लगातार दूसरे दिन भी बारिश हुई। विदिशा शहर में शाम 5 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई थी। जो कि करीब 45 मिनट तक जारी रही। तेज बारिश की वजह से शहर के नाले उफनने से सड़कें लबालब हो गई थीं। कागदीपुरा, ब्लाक कालोनी, सौठिया फाटक रेलवे अंडर पास सहित कई इलाकों की सड़कों पर पानी भरने से आवागमन बाधित हुआ। जोरदार बारिश से जिले की कई नदियों में उफान आ गया है। बेतवा नदी का जल स्तर काफी बढ़ा गया है।

चरणतीर्थ मंदिरों के रास्ते बंद हो गए

बेतवा में आए उफान की वजह से चरणतीर्थ मंदिरों के रास्ते बंद हो गए। बेतवा का जल स्तर सामान्य से 8 फीट अधिक होकर 1351.10 फीट पर आ गया था। इसी तरह जिले का सबसे बड़ा बांध हलाली का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। हलाली बांध में 458.25 मीटर के लेवल पर जल भराव हो चुका है। हलाली बांध की पूर्ण भराव की क्षमता 459.61 मीटर है। वर्तमान में हलाली बांध में 71 फीसदी से अधिक पानी भर चुका है।

जिले में अब तक 102 सेमी बारिश हुई

जिले में हुई बारिश पर नजर डालें तो एक जून से अभी तक कुल 102 सेमी बारिश हो चुकी है। जिले में अब सामान्य औसत बारिश का आंकड़ा सिर्फ 5 सेमी दूर है। जिले में सबसे अधिक 123 सेमी से ज्यादा बारिश ग्यारसपुर तहसील में हुई है। इसके अलावा सबसे कम 82.8 सेमी बारिश विदिशा तहसील में दर्ज हुई है। जबकि पिछले साल इस अवधि में जिले की औसत बारिश कुल 94 सेमी थी। पिछले साल की तुलना में इस साल बारिश अधिक हुई है।