
3 साल से अधूरी रिंग रोड को पूरा करने 500 मीटर जमीन का अधिग्रहण, दिसंबर तक पूरा होगा काम
पिछले 3 साल से अधूरी पड़ी रिंग रोड को पूरा करने के लिए प्रशासन ने जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। अवार्ड पारित करने के बाद किसानों को मुआवजा भी जल्द ही मिलेगा। स्प्रिंगफील्ड स्कूल के पीछे से लेकर ढोल खेड़ी तिराहे तक जमीन का अधिग्रहण किया है। यह करीब 500 मीटर है ।
अधिग्रहित जमीन में 8 से 10 लोगों के मकान भी बने हुए हैं। इन्हें भी मुआवजा देकर हटाया जाएगा । इससे रिंग रोड अब ढोल खेड़ी तिराहे से जुड़ जाएगी और यहां एक नया चौराहा बनेगा। रिंग रोड पर बेतवा नदी में नए पुल का भी निर्माण किया भी दिसंबर तक चालू हो जाएगा। इसके पहले रिंग रोड का काम होगा।
20 करोड़ रु. की आई लागत
- रिंग रोड नए बायपास रोड, सांची और उदयगिरि रोड से भी जुड़ेगा।
- किसानों की अनाज से भरी ट्रैक्टर ट्राली सीधे मिर्जापुर मंडी प्रांगण तक पहुंच सकेंगी।
- 3 साल पहले लोक निर्माण विभाग ने 20 करोड़ से टू लेन रिंग रोड का निर्माण किया था। इससे 10 गांवों को जोड़ते हुए अमाछार के पास बेतवा पर ब्रिज का भी निर्माण शुरू किया गया है।
यहां के मुसाफिरों को मिलेगा लाभ
रिंग रोड चालू होने से अशोकनगर ,गुना, रायसेन ,सागर और भोपाल जिले से आने वाला ट्रैफिक सीधे रिंग रोड से निकल सकेगा। इससे शहर में जाम नहीं लगेगा। करीब 10 हजार लोगों को सुविधा मिलेगी।
पुल का निर्माण भी इसी साल होगा
दिसंबर 2021 तक बेतवा में पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसी समय अधूरे पड़े रिंग रोड का काम भी होगा। जमीन अधिग्रहण कर अवार्ड पारित किया है।
-डॉ. पंकज जैन, कलेक्टर, विदिशा।