Sunday, September 28

ज्ञापन सौंपा:बेरोजगार अतिथि शिक्षक संघ ने मांगा काम, साथ ही स्कूलों में अतिथि शिक्षक रखने का आदेश भी दिया

शासन द्वारा हाल ही में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए

अतिथि शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शनिवार को प्रशासन को सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण बीते दो साल से अतिथि शिक्षक बेरोजगार है। शासन द्वारा हाल ही में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही स्कूलों में अतिथि शिक्षक रखने का आदेश भी दिया है। ये आदेश विसंगतिपूर्ण है।

जिसमें सुधार किया जाना जरूरी है। अतिथि शिक्षक संघ ने एक शाला एक परिसर के नियम को समाप्त करने की मांग करते हुए वर्ष 2018-19 के आदेश के अनुसार बच्चों की संख्या के आधार पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने की बात कही है। ज्ञापन में संघ ने अन्य मांगों का उल्लेख भी किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में राकेश कुशवाह, हीरालाल जैन, छगन सिंह राजपूत, राजकुमार शर्मा तथा सचिन सुमन मुख्य रूप से शामिल हैं।