Sunday, September 28

अनदेखी ठीक नहीं:जय स्तंभ से पारासरी नदी तक सड़क पर अतिक्रमण होने से होती है परेशानी

पुलिस कालोनी से पारासरी नदी के बीच बने डिवाइडर से हो रहे सड़क हादसे

पुलिस कालोनी से पारासरी नदी के बीच सड़क को वन-वे बनाने के लिए लगाए गए डिवाइडर सड़क हादसे का कारण बन रहे हैं। वाहन टकराने की अब तक आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। जय स्तंभ से पारासरी नदी तक सड़क पटरी पर अतिक्रमण है। दुकानदारों की सामग्री पटरी तक रखी रहती हैं। उसके आगे सब्जी के हाथ ठेले और वाहन खड़े रहते हैं। इससे सड़क बेहद संकरी हो गई है।

दोपहिया वाहन को ओवर टेक करने तक जगह नहीं रहती। वाहन को दबाते ही डिवाइडर से टकरा जाता है बाहर से आने वाले वाहन चालकों को रात को दूर से डिवाइडर दिखाई नहीं देता वह मार्ग से अंजान रहते हैं। अब तक आधा दर्जन से ज्यादा चार पहिया वाहन हादसों की चपेट में आ चुके हैं। नागरिकों का कहना है कि सड़क किनारे का अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो कभी बड़ा हादसा हो सकता है।

यह हैं हालात
जय स्तंभ से पारासरी पुल तक पल पल लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए छह साल पहले नपा ने सड़क के बीच डिवाइडर लगाए थे। इससे सड़क का ट्रैफिक वन-वे हो गया लेकिन सड़क के दोंनों ओर दुकानदारों ने पटरी तक सामग्री रखकर कब्जा कर रखा है। उसके आगे सब्जी वाले अपने हाथ ठेले रख लेते हैं।

दोपहिया वाहन सड़क तक खड़े रहते हैं। इससे वाहनों को ओवर टेक करके आगे निकलने की जगह नहीं रहती। कार, जीप, ऑटो लोडिंग चालक पीछे आ रहे दोपहिया वाहन को जगह देता है। उसका बंपर सीसी डिवाइडर से टकरा जाता है।
अतिक्रमण पर प्रशासन की लगाम नहीं है
डॉ. डीपी शर्मा ने बताया कि सड़क की चौड़ाई काफी है लेकिन दोनों ओर पटरी तक अतिक्रमण नहीं होने से सड़क संकरी होती जा रही है। नपा सड़क का अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई नहीं करती। इससे ट्रैफिक के लिए आए दिन समस्या गंभीर हो रही है। ट्रैफिक लगातार बढ़ रहा है यदि ऐसा ही रहता तो ट्रैफिक के लिए सड़क ही नहीं बचेगी।

जिम्मेदार पल्ला झाड़ रहे
हरजीत सिंह जोसन का कहना है कि पक्ष और विपक्ष के जनप्रतिनिधी नगर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पर गंभीर नहीं है। एक दूसरे पर टालकर पल्ला झाड़ लेते हैं। जब जनप्रतिनिधि खामोश हो जाते हैं प्रशासनिक अधिकारी भी चुप्पी साध लेते हैं। इससे से शहर में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होने से सड़क हादसे बाढ़ रहे हैं।
सड़क के दोनों ओर है काफी जगह
पूर्व पार्षद रवि तिवारी का कहना है कि सड़क के दोनों ओर काफी सरकारी जगह उपलब्ध है। इससे सड़क की दोनों ओर चौड़ाई बढ़ सकती है। इससे चौड़ाई बढ़ाने के लिए कार्रवाई होना चाहिए। इससे ट्रैफिक को लगातार आ रही समस्या का हल किया जा सके। सामान्य दिनों मंे मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव रहता है।

अतिक्रमण के कारण आ रही है समस्या
सड़क का यह भाग तीन साल पहले एमपीआरडीसी को हस्तांतरित किया जा चुका है। सड़क किनारे का अतिक्रमण नपा हटाए। सभी सड़कों पर अतिक्रमण के कारण समस्या आ रही है।-जीटी नारखेड़े, एसडीओ लोनिवि, गंजबासौदा।