Tuesday, September 23

भारत Vs इंग्लैंड तीसरा टेस्ट:दूसरे दिन इंग्लैंड को 345 रन की बढ़त, रूट बतौर कप्तान 1 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बैट्समैन

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले क्लब में शामिल हो गए। उनके 121 रनों की मदद से इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 423 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में इंग्लैंड के पास 345 रनों की लीड हो गई है।

दूसरे दिन इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन 0 और क्रेग ओवरटन 24 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत की ओर से शमी ने 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला।

इंग्लैंड के टॉप-4 बैट्समैन ने 50+ रन की पारी खेली

  • रोरी बर्न्स 153 बॉल पर 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया। आउट होने से पहले बर्न्स ने टेस्ट करियर की 10वीं फिफ्टी लगाई।
  • इसके बाद रवींद्र जडेजा ने हसीब हमीद को क्लीन बोल्ड किया। वे 68 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा का यह इस सीरीज का पहला विकेट रहा।
  • मलान ने टी-टाइम से पहले आखिरी ओवर में अपना विकेट गंवाया। वे 70 रन बनाकर आउट हुए। यह उनकी 7वीं फिफ्टी रही।
  • मलान को सिराज ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। पहले ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया था।
  • इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने सिराज के आत्मविश्वास के साथ कहने पर रिव्यू का इस्तेमाल किया। रिव्यू में TV अंपायर ने आउट करार दिया।
  • रूट और मलान के बीच 139 रन की पार्टनरशिप हुई। जॉनी बेयरस्टो 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शमी ने कोहली के हाथों कैच कराया।
  • बेयरस्टो ने रूट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 52 रन की पार्टनरशिप की। जोस बटलर 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शमी ने इशांत के हाथों कैच कराया।
  • रूट ने 23वीं सेंचुरी लगाई। वे 121 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
  • मोइन अली 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जडेजा ने सब्सटिट्यूट फील्डर अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।

दोनों देशों के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक
रूट ने भारत के खिलाफ ओवरऑल 8वां और लगातार तीसरे टेस्ट में शतक जमाया। उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 8 सेंचुरी लगाने वाले स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग, विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रूट भारत-इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा। इन तीनों ने एक दूसरे देशों के खिलाफ 7 शतक लगाए थे।

बतौर टेस्ट कप्तान इंग्लैंड के लिए यह रूट का 12वां शतक रहा। उन्होंने इस मामले में भी कुक के रिकॉर्ड की बराबरी की। 2021 में रूट 6 शतक लगा चुके हैं। ऐसा करने वाले वे इंग्लैंड के तीसरे बैट्समैन हैं। इससे पहले डेनिस कॉम्पटन ने 1947 और माइकल वॉन ने 2002 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

इस सीरीज में लगातार चौथी बार 50+ का स्कोर
इस सीरीज में रूट ने लगातार चौथी बार 50+ रन का स्कोर बनाया। वे भारत के खिलाफ इंग्लैंड में लगातार 5 बार 50+ रन स्कोर कर चुके हैं। उन्होंने इससे पहले 2018 में केनिंग्टन ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 125 रन और इस सीरीज (2021) के पहले टेस्ट (नॉटिंघम) में 64 और 109 रन की पारी और लॉर्ड्स में 180 रन की पारी खेली थी।

रूट बतौर इंग्लिश कप्तान एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में रूट ने पूर्व क्रिकेटर एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा। कुक ने 2015 में एक कैलेंडर ईयर में 1364 रन बनाए थे। रूट 2021 में इससे आगे निकल चुके हैं।

हमीद और बर्न्स ने शानदार बैटिंग की
बर्न्स और हसीब के बीच हुई 135 रन की पार्टनरशिप पिछले 10 साल में उनके होम ग्राउंड पर भारत के खिलाफ पहली ओपनिंग सेंचुरी पार्टनरशिप है। इससे पहले 2011 में एजबेस्टन में एंड्र्यू स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक ने 186 रन की पार्टनरशिप की थी।

यह इंग्लैंड के लिए 2016 के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी है। 2016 में कुक और हसीब के बीच 180 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी।

इंग्लिश प्लेयर्स काली पट्टी के साथ मैदान पर उतरे
इंग्लैंड के बैट्समैन शुक्रवार को काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे। उन्होंने यह पट्टी पूर्व इंग्लिश कप्तान टेड डेक्सटर की याद में पहनी थी। उनका गुरुवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया। टेड को इग्लैंड के बेस्ट क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है। 1986 में टेस्ट प्लेयर्स के रैंकिंग सिस्टम में मदद की थी। इसी रैंकिंग को बाद में ICC ने अपनाया और आज बैट्समैन, बॉलर्स और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग इसी आधार पर की जाती है।

78 रन पर ऑलआउट हो गई टीम इंडिया
इससे पहले टीम इंडिया 78 रन पर सिमट गई। यह भारत का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तीसरा और ओवरऑल 9वां सबसे छोटा स्कोर है। भारत ने अपने आखिरी 5 विकेट 11 रन और 28 मिनट के अंदर गंवा दिए। भारत के सिर्फ 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। रोहित शर्मा 19 रन के साथ सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे।

इसके अलावा विराट कोहली 7 रन, चेतेश्वर पुजारा 1 रन, लोकेश राहुल 0, अजिंक्य रहाणे 18 रन और पंत 2 रन बना सके। जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने 3-3 और ओली रॉबिन्सन और सैम करन ने 2-2 विकेट झटके।