Thursday, September 25

महंगाई से थोड़ी राहत:आज फिर कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित 21 राज्यों में पेट्रोल-डीजल अभी भी 100 रुपए के पार

तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की है। आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 15-15 पैसे सस्ता हुआ है। यहां पेट्रोल 101.55 और डीजल 88.98 रुपए लीटर बिक रहा है। इससे पहले 22 अगस्त को इनके दामों में कटौती की गई थी।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहरपेट्रोल (रुपए/लीटर)डीजल (रुपए/लीटर)
श्रीगंगानगर113.36102.60
अनूपपुर112.73100.33
परभणी110.0997.49
भोपाल109.9197.72
जयपुर108.4298.06
मुंबई107.5296.48
दिल्ली101.4988.92

68 डॉलर पर आया कच्चा तेल
इस महीने की शुरुआत में कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल पर था जो अब 68 डॉलर पर आ गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में और कमी आ सकती है।

इस साल अब तक 17 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ पेट्रोल
1 जनवरी को पेट्रोल 83.71 रुपए प्रति लीटर था जो अब 101.55 रुपए पर है। यानी 8 महीने से भी कम समय में ये 17.84 रुपए महंगा हो गया है। वहीं डीजल भी 15.45 रुपए महंगा होकर 88.98 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

20 राज्यों में पेट्रोल और 3 राज्यों में डीजल अभी भी 100 के पार
देश के 21 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पर पहुंचा गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, पांडिचेरी, त्रिपुरा, नागालैंड और लद्दाख में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार निकल गया है। वहीं डीजल की बात करें तो ये उड़ीसा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 100 रुपए से भी ऊपर निकल गया है।

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में बदलाव करती हैं।