Wednesday, September 24

3 दिन से लगातार बारिश के बाद खुला मौसम:बेतवा में उफान… टापू से एक दिन पहले जिस चरवाहे को बचाया रात भर रुकी उसकी 96 भेड़ों काे दूसरे दिन बारी-बारी से निकाला

24 घंटे में 4.4 सेमी, दादूदार में बेतवा उफान पर

पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद शुक्रवार को जिले के कई तहसीलों में मौसम खुला रहा। कुरवाई दादू दार गांव के पास बेतवा की बाढ़ के बीच एक टापू पर फंसी 96 भेड़ों को होमगार्ड की बचाव टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कई घंटे तक होम गार्ड जवान जुटे रहे। मोटर बोट की सहायता से भेड़ों को टापू से निकालकर नदी किनारे लाया गया। कई फेरे लगाने के बाद सभी भेड़ों को सुरक्षित निकाल लिया गया। खास बात यह है कि इन भेड़ों को चराने के लिए लेकर गए चरवाहे को एक दिन पहले गुरुवार को होम गार्ड के दो जवानों ने रेस्क्यू कर टापू से बाहर निकाला था। अंधेरा हो जाने की वजह से भेड़ों को शुक्रवार को निकाला गया। पूरी रात ये भेड़ें टापू पर ही रहीं। होमगार्ड के कंपनी कमांडर पिल्लई ने बताया कि सुबह से ही होमगार्ड की टीम भेड़ों को निकालने में जुट गई थी। जिले में शुक्रवार की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान में 4.4 सेमी बारिश दर्ज हुई है। इसमें सबसे अधिक 12.8 सेमी बारिश पठारी में हुई है। जबकि कुरवाई में 9.4 सेमी, विदिशा में 5 सेमी, गुलाबगंज और नटेरन में 4-4 सेमी बारिश दर्ज हुई है।

दूसरे दिन भी खुले रहे गेट

शुक्रवार को जिले के संजय सागर और सगड़ के गेट खुले रहे। संजय सागर बांध के दो और सगड़ बांध के तीन गेट खोलकर बांध का पानी निकाला गया। हालांकि जिले का सबसे बड़ा हलाली बांध अभी दो मीटर खाली है। हलाली बांध का जल स्तर सुबह की स्थिति में 457.50 मीटर था। जबकि इस बांध के पूर्ण भराव का लेवल 459.61 मीटर है।