
तिरंगे का साफा, गमछा एवं सम्मान पत्र दिया
कांग्रेस ने स्वतंत्रता दिवस अनूठे तरीके से मनाया। शहनाई गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान समारोह रखा गया। कांग्रेस पार्टी व समाज के लिए वर्षों से निस्वार्थ व समर्पण भाव के साथ कार्य करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसियों का विधायक शशांक भार्गव की मौजूदगी में विदिशा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्णमोहन दास मोहता सहित विदिशा विधानसभा के 500 से अधिक वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान किया गया।
खास बात यह है कि वरिष्ठ कांग्रेसियों को तिरंगा साफा, तिरंगा गमछा पहनाकर एवं सम्मान पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसियों को कुर्सियों पर बैठे थे और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता नीचे फर्श पर बैठे। इस अवसर पर नरेन्द्र पीतलिया, राकेश कटारे, अजय कटारे, सुरेश मोतियानी, उदयपाल चंदेल, नरेन्द्र रघुवंशी, अजय कटारे, आशीष महेश्वरी वैभव भारद्वाज, अरूण अवस्थी, गोविन्द भार्गव, देवेन्द्र दांगी, शिवराज पिपरोदिया आदि मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी चौक पर ध्वजारोहण भी किया। यहां पूर्व जिला अध्यक्ष कमल सिलाकारी ने ध्वजारोहण किया। जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ के संदेश का वाचन विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने किया।