Tuesday, September 23

निरीक्षण:कलेक्टर ने खुद झांककर देखा कि डकवेल पानी निकासी का कैसा है फ्लो

कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने बुधवार को सोंठिया अंडर ब्रिज के पास से कंपोजिट भवन तक बनाए जा रहे पैरेलल मार्ग के निर्माण कार्य का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।कलेक्टर डॉ जैन ने मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के पैरेलल बनने वाली इस सड़क पर जल निकासी व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। इसके लिए बीच-बीच में बनाए गए डक के निर्माण कार्य भी देखे। खास बात यह है कि कलेक्टर डॉ. जैन ने स्वयं झांककर डकवेल से पानी निकासी के फ्लो की वास्तविकता देखी। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के ईई हेमंत राजपूत और विद्युत यांत्रिकी की एसडीओ मौसम जैन भी साथ मौजूद रहीं।

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री हेमंत राजपूत ने बताया कि सोंठिया फाटक से कलेक्ट्रेट तक पहुंच मार्ग सड़क की कुल लंबाई 1ण्8 किलोमीटर है यह सडक 2 करोड़ 31 लाख की लागत से पूर्ण कराई जाएगी। सड़क की कुल चौड़ाई सात मीटर जबकि दोनों और दो-दो मीटर के पक्के शोल्डरों का भी निर्माण कराया जा रहा है।

तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

मुखर्जी नगर स्थित पेट्रोल पंप के सामने विगत दिनों कलेक्टर के वाहन के चालक एवं चौकीदार पर असामाजिक तत्वों ने वाहन में तोड़फोड़ एवं चालक के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई। इस संबंध में अपाक्स ने ज्ञापन दिया। लीलाधर विश्वकर्मा के साथ की गई मारपीट की अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी अपाक्स कर्मचारी संघ सहकारिता कर्मचारी संघ के राजेंद्र कटारे ने घोर निंदा की है।