
बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम, 24 घंटे और बारिश के आसार, इसके बाद 3 दिन की राहत
जिले में 21 जुलाई से शुरू हुई तेज बारिश अगस्त के पहले सप्ताह तक जारी रही। तेज बारिश की वजह से इस बार अगस्त के दूसरे सप्ताह में सालभर की औसत बारिश 80 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है। जिले में अब तक 83.09 सेमी बारिश हो गई है। जबकि पिछले साल अब तक 53.56 सेमी बारिश हुई थी। सिरोंज में सालभर की औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो गया है। जिले की औसत बारिश 107.5 सेमी माना जाता है। वहीं सिरोंज में 8 अगस्त तक 102.7 सेमी बारिश हो चुकी है। इस हिसाब से देखा जाए तो सिरोंज में बस 5 सेमी की बारिश की जरूरत है जिससे सालभर का आंकड़ा पूरा हो जाएगा। वहीं अगस्त का महीना अभी बचा हुआ है। नटेरन तहसील में भी यह आंकड़ा 96 सेमी तक पहुंच गया है। ग्यारसपुर में 94.3 सेमी और शमशाबाद में 91.48 सेमी बारिश हो चुकी है।
बारिश के दौर से अब राहत मिलने की संभावना: पिछले 15 दिनों से लगातार घने बादल और बारिश के दौर से अब राहत मिलने की संभावना है। रविवार को शहर में 15 दिन बाद दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकली। हालांकि अभी 24 घंटे और तेज बारिश हो सकती है। जिले में ऑरेंज अलर्ट किया गया है। इसके बाद मौसम साफ होगा लेकिन तीन दिन की राहत के बाद फिर मौसम बदलेगा और तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
मौसम विभाग का मानना है कि बंगाल की खाड़ी में बारिश के लिए नया सिस्टम सक्रिय हुआ है लेकिन जिले तक उसका असर 12 अगस्त से दिखाई देगा। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 1.27 सेमी औसत बारिश रिकार्ड हुई है।
यह सिस्टम बना हुआ है
सीहोर कृषि कालेज के मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर ने बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में निम्न दाब क्षेत्र कमजोर हो गया है। यह समुद्र तल से करीब 4.5 किमी की ऊंचाई तक फैला है। बंगाल क्षेत्र में अन्य चक्रवातीय एक्टिविटी दक्षिण-पश्चिमी झुकाव के साथ एक्टिव है। मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर और निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र से लेकर सीधी, डाल्टनगंज और दीघा से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली है।