
मध्य प्रदेश में 19 और 22 जुलाई को 8 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी। इसके लिए सरकार ने जिलों को वैक्सीन का आवंटन कर दिया है। शनिवार को जिलों में वैक्सीन के बचे स्टॉक से वैक्सीनेशन होगा। भोपाल में 17 सेंटर पर कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगेगा। वहीं, भाेपाल के AIIMS और गुनगा में कोवैक्सिन का दूसरा डोज लगेगा।
राज्य सरकार ने सभी जिलों को 19 और 22 जुलाई को वैक्सीनेशन का अभियान चलेगा। इसके तहत 19 जुलाई को 4 लाख और 22 जुलाई को 4 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने जिलों को निर्देश जारी किए हैं। जिलों को वैक्सीनेशन सत्रों की संख्या सीमित रखने के लिए कहा गया है। प्रत्येक सत्र में 400 नागरिकों के लिए कोविन पोर्टल पर स्लॉट खोलने को कहा गया है।
जिला मुख्यालय और नगर निगम क्षेत्र में कोविन-19 वैक्सीनेशन सत्रों का आयोजन कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन प्री-स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही किए जाएंगे। शाम 4 बजे के बाद बाकी बची वैक्सीन टोकन देकर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन कर लगाई जाएगी। इसके साथ ही सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ को नियंत्रित करने के प्रबंध और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के लिए कहा गया है।
भोपाल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया कि शनिवार को भोपाल में 17 सेंटर पर वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन होगा। इसमें 9 शहर और 8 ग्रामीण क्षेत्र में सत्र आयोजित किए जाएंगे। कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। शहरी सेंटर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगेगी। वहीं, ग्रामीण इलाके में ऑन साइट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगेगी। इसके अलावा एम्स और गुनगा सेंटर पर कोवैक्सिन का दूसरा डोज लगेगा। भोपाल में करीब 4 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
भोपाल में यहां लगेगी कोवीशील्ड वैक्सीन
- गवर्नमेंट हायर सेकंडरी गर्ल्स स्कूल बैरसिया
- ग्राम पंचायत धामारिया बैरसिया
- ग्राम पंचायत गुनगा बैरसिया
- ग्राम पंचायत ललरिया बैरसिया
- गवर्नमेंट स्कूल नजीराबाद बैरसिया
- ग्राम पंचायत रून्हा, बैरसिया
- गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल गांधी नगर
- ग्राम पंचायत रातीबढ़ गांधी नगर
- केम्फोर्ट स्कूल कोलार
- श्री राम कॉलोनी सोसायटी ऑफिस मिसरोद
- आनंद राम टी शाहनी स्कूल बैरागढ़
- लाइब्रेरी बिल्डिंग एडमिन ब्लॉक, जीएमसी
- पुलिस फैमली वेलफेयर सेंटर, पीएचक्यू
- सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल सरोजनी नगर
- हायर सेकंडरी स्कूल राजा भोज, 1100 क्वार्टर
- आनकोलॉजी ब्लॉक एम्स, साकेत नगर
- गवर्नमेट हायर सेकंडरी स्कूल निशातपुरा
यहां कोवैक्सिन का दूसरा डोज
- गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल, गुनगा
- ऑनकोलॉजी ब्लॉक एम्स, साकेत नगर